katniमध्यप्रदेश

बाईपास जुहला चौकी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की सहयता कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती

...

बाईपास जुहला चौकी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की सहयता कर जिला अस्पताल में कराया भर्त

कटनी के यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास मे देर रात ग्राम जुहला मे एक ऑटो एवं मोटर साइकिल के एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगो को गमभर चोटें आ गई आपको बता दे कि यातायात हाइवे सुरक्षा चौकी प्रभारी मोनिका खडसे ने सोमवार सुबह 11 बजे बताया कि जुहला हाइवे में एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चौकी से सउनि राजेश कोरी, घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुचे और सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो में सवार राममिलन पटेल निवासी ददौडी एवं मोटर साइकिल चालक कमलेश कुशवाहा निवासी कन्हवारा को ईलाज हेतु तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा ।

 
इसे भी पढ़ें-  फर्जी अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के नाम पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए वेतन का आहरण अपने रिश्तेदारों के खातों में करा दिया

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button