katniमध्यप्रदेश
बाईपास जुहला चौकी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की सहयता कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती

बाईपास जुहला चौकी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की सहयता कर जिला अस्पताल में कराया भर्त
कटनी के यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास मे देर रात ग्राम जुहला मे एक ऑटो एवं मोटर साइकिल के एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगो को गमभर चोटें आ गई आपको बता दे कि यातायात हाइवे सुरक्षा चौकी प्रभारी मोनिका खडसे ने सोमवार सुबह 11 बजे बताया कि जुहला हाइवे में एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चौकी से सउनि राजेश कोरी, घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुचे और सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो में सवार राममिलन पटेल निवासी ददौडी एवं मोटर साइकिल चालक कमलेश कुशवाहा निवासी कन्हवारा को ईलाज हेतु तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा ।