बुलाती है मगर जाने का नई : मेरठ में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो महिला और पांच युवक गिरफ्तार
बुलाती है मगर जाने का नई : मेरठ में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो महिला और पांच युवक गिरफ्तार

बुलाती है मगर जाने का नई : मेरठ में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो महिला और पांच युवक गिरफ्तार किये गए हैं। मेरठ में हनीट्रैप का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को एक बड़े गैंग का पर्दाफाश कर दो महिला और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। आइए जानते हैं कि अखिर कैसे ये युवतियों इन युवकों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाती थीं और फिर उनसे गलत कार्य कराकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती और उनसे रुपये ऐंठती थीं।
पुलिस ने बुधवार को दीपक (28) निवासी डीलना भोजपुर, गाजियाबाद, अनिकेत निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती, स्मिरन उर्फ रुहीना (30) निवासी अशोक मोहल्ला, मौजपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली, सुमैय्या उर्फ शालू (32) निवासी गली नंबर 32 मधु विहार दिल्ली, आसिफ (27) निवासी गली नंबर आठ राजीव नगर हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली, फिरोज (28) निवासी राजीव नगर बैंक कालोनी मंडोली हर्ष विहार दिल्ली और फहीम (30) निवासी शहीदनगर साहिबाबाद गाजियाबाद शामिल हैं।
गैंग में शामिल सुमैया शालू बनकर अचानक से किसी शख्स को फोन करती है और कहती है कि उसकी सहेली सिमरन ने उसका नंबर दिया है। उससे कुछ जरूरी बात करनी है। व्यक्ति उसका काॅल काट देता है लेकिन एक दो दिन के भीतर फिर से बातों का सिलसिला शुरू होता है। आखिरकार ये महिला उक्त व्यक्ति को मीठी बातों में फंसाकर अपना शिकार बना लेती है।
यह व्यक्ति को मिलने की की बात कहकर होटल में बुलाती है। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। इसी बीच गैंग के सदस्य युवती के परिजन बनकर होटल पहुंच जाते हैं। होटल से बाहर आते ही महिला कहती है कि उसके परिजन भी यहां पहुंच गए हैं अब तो मुश्किल हो गई। इसके बाद परिजन दोनों को गाड़ी में बैठा लेते हैं और यहां से व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी जाती है।
महिला उसे कहती है कि घर से रुपये मंगाओं अन्यथा दुष्कर्म के केस में जेल जाओगे। ये सभी आरोपी इस व्यक्ति को सड़क पर छोड़कर यह कहकर चले गए कि जल्दी से रुपयों का इंतजाम कर लेना नहीं तो दुष्कर्म के मुकदमे में जेल जाएगा और सभी रिश्तेदारों के सामने बदनाम कर देंगे।
नहीं देने पर जान से मारने और दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। युवक ने बताया कि उसके मोबाइल की बैटरी डाउन थी, ऐसे में उन लोगों में से एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल में डाल लिया। फिर उस नंबर से युवक की पत्नी और उसके भाई के मोबाइल पर बात करके उनसे भी दस लाख रुपये की मांग करने लगे।
वे आपस में एक दूसरे को सिमरन उर्फ रुहीना, आसिफ, अनिकेत, दीपक, फिरोज, फहीम के नाम से पुकार रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने तेरे जैसे बहुत से लोगों से रुपये लिए हैं। युवक ने बताया कि आरोपियों में एक बाउंसर दीपक निवासी ग्राम डीलना थाना भोजपुर और अनिकेत निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती का रहने वाला है। बाकी सभी आरोपी दिल्ली के हैं।