विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड, काफिले में शामिल हुए बुलेट प्रूफ वाहन

नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. जेड श्रेणी की सुरक्षा की समीक्षा किए जाने के बाद अब उनके काफिले में बुलेट प्रूफ दो नए वाहन शामिल होंगे.
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कई दंडात्मक कूटनीतिक कदम उठाए थे. इसमें विदेश मंत्रालय के कूटनीतिक कदमों का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह पहलगाम हमले के बाद भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विभिन्न देशों के नेताओं के अलावा विदेश मंत्रियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.
हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के द्वारा जयशंकर की सुरक्षा की समीक्षा की थी, इसमें उन्होंने उनके काफिले में बुलेट प्रूफ वाहनों को शामिल किए जाने की सिफारिश की थी. इससे पहले 2023 में उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई थी.
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के द्वारा वीआईवी सुरक्षा मंत्रियों को सुरक्षा प्रदान की जाती है. वर्तमान में सीआरपीएफ के करीब 200 जवान वीआईपी सुरक्षा में तैनात हैं, इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं.







