Budget Tax On Gold: बजट में सोने पर टैक्स कम होने की उम्मीद, अभी लग रहा 18 प्रतिशत

Union Budget 2024। बुलियन और जौहरी बाजार सरकार से मांग और अपेक्षा कर रहा है कि आज पेश हो रहे आम बजट में सोने पर आयात शुल्क कम किया जा सकता है। दरअसल देश में सोने पर 15 प्रतिशत तो इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, इसमें पांच प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस भी शामिल है।
इसके अलावा सोने पर तीन प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। ऐसे में सोने पर कुल टैक्स 18 प्रतिशत हो जाता है। बाजार कह रहा है कि सोने पर टैक्स कम करने से वैश्विक बाजारों से दाम प्रतिस्पर्धी होंगे। तस्करी रुकेगी साथ ही प्राइज प्रीमियम में भी राहत मिल सकेगी।
डॉलर में आई कमजोरी
इधर अमेरिका में बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव लड़ने का समर्थन करने के साथ ही डॉलर में थोड़ी कमजोरी आने से सोने में कुछ सुरक्षित मांग देखी गई।
इससे कॉमेक्स पर सोना वायदा एक बार फिर 2400 डॉलर के ऊपर में 2414 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा भी बढ़कर 29.42 डॉलर तक पहुंच गया था। हालांकि इसका भारतीय बाजारों पर कोई असर नहीं देखा गया।
ऊंचे दामों पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने के कारण सराफा में कीमतें स्थिर रहीं। इंदौर में सोना केडबरी नकद में 73400 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी चौरसा 300 रुपये घटकर 89400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। विश्लेषकों ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से लंबी अवधि में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।