शहर में धूमधाम से मनाया बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन, भारत तिब्बत सहयोग मंच ने हवन-पूजन के साथ काटा केक

शहर में धूमधाम से मनाया बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन, भारत तिब्बत सहयोग मंच ने हवन-पूजन के साथ काटा के
कटनी। भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्धारा बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस 6 जुलाई को धूमधाम से मनाया गया। मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा केक काटकर दलाई लामा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ से हुई। इसके बाद बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। दिनभर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस करूणा वर्ष के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज के निर्देशन में वर्तमान में संघ की केंद्रीय टोली के सदस्य भारत तिब्बत सहयोग मंच के नवनियुक्त पालक रुपेश जी की प्रेरणा से भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार, मध्य क्षेत्र संयोजक संजय शर्मा के आव्हान पर धर्मगुरू दलाई लामा का 90वां जन्मवर्ष करुणा वर्ष के रूप में मनाने के साथ ही मध्य क्षेत्र के महाकौशल प्रांत अंतर्गत कटनी जिले में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार, जिला महामंत्री राजा हाके, व्यवस्था प्रमुख विनय कंदेले, युवा विभाग जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महिला विभाग प्रांत संयोजक किरण पोद्दार, महिला विभाग जिला अध्यक्ष मंजुला अग्रवाल, महामंत्री पुरवार, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ जिला संयोजक खंपरिया, सह जिला संयोजक सक्सेना, नगर अध्यक्ष कुलभूषण पुरवार, सतीश दुबे, डॉ पी के मिश्रा, मोहनलाल सोनी, रुद्राभिषेक अभियान प्रभारी पंडित दिलीप मिश्रा, रुद्राष्टक पाठ अभियान प्रभारी आर्य समाज के पुरोहित योगाचार्य संतोष सिंह, हिन्द रक्षक दल के जिला संयोजक पूर्व पार्षद बच्चू निषाद, प्रदीप गौतम, दीपक तिवारी, प्रमोद सोनी, दिनेश रजक, उद्योगपति राजेश पोद्दार सहित भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही।