katniमध्यप्रदेश

ब्रेकिंग कटनी नदी के तेज बहाव में बहा युवक, पेड़ की डाल पकड़कर बचाई जान

ब्रेकिंग कटनी नदी के तेज बहाव में बहा युवक, पेड़ की डाल पकड़कर बचाई जा

कटनी। कटनी नदी के तेज बहाव में आज एक युवक बह गया। बहते हुए युवक मुक्तिधाम के पास एक पेड़ की डाल को पकड़ कर लटक गया। जिससे उसकी जान बचाई गई। पेड़ पर लटकते हुए युवक ने शोर मचाया तो लोग मदद के लिए दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी गोताखोर दल के साथ मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक युवक को पानी से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। युवक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहा का रहने वाला है और नदी के तेज बहाव में कैसे बह गया।

Back to top button