katniLatest

Breaking कटनी से गुजर रही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

कटनी से गुजर रही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

कटनी। कटनी से गुजर रही पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे द्वारा मौके में पहुंचकर डॉक्टर की टीम बुलवाकर महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि कटनी स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। इसकी खबर कटनी स्टेशन को भेजी गई आनन फानन स्टेशन प्रबंधक ने व्यवस्था की।

चलती ट्रेन मे गुंजी किलकारी

मिली जानकारी के मुताबिक पुणे से चलकर दानापुर वाली ट्रेन 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस में इटारसी से कटनी की यात्रा कर रही कटनी निवासी राजू कोल 20 वर्ष जो की गर्भवती थी तभी महिला क़ो अचानक दर्द हुआ और चलती ट्रेन मे ही प्रसव हो गया। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर संजय दुबे क़ो मिली उन्होंने तत्काल डॉक्टर क़ो सूचना देकर बुलाया। महिला की प्रारम्भिक जांच क़े बाद उसे जिला अस्पताल कटनी भेज दिया गया। जहाँ जच्चा बच्चा दोनों की स्थिति समान्य बताई जा रही है।

Back to top button