FEATUREDjabalpurमहाकौशल की खबरें

BREAKING: VIDEO-अंशिका ट्रेवल्स में एसटीएफ का छापा भारी मात्रा में केरोसिन जप्त

जबलपुर। संस्करधानी के पनागर क्षेत्र में देर रात पुलिस एवं खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में केरोसिन जप्ती की खबर के बाद हड़कंप है।

IMG 20190917 WA0001

यह छापा पुलिस की एसटीएफ टीम ने देर रात अंशिका ट्रेवल्स पनागर के यहां मारा।

Video 

पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एसटीएफ ने खाद्य विभाग को साथ लेकर कार्रवाई की।

IMG 20190917 WA0004

एसटीएफ के अनुसार इसे संचालित करने वाला धर्मेश उपाद्याय मौके से फरार हो गया। पंचनामा के बाद पूरे केरोसिन को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

IMG 20190917 WA0009

आरोप है कि इस केरोसिन को डीजल में मिलाकर उपयोग किया जाता था । अब सवाल यह है कि आखिर इतना केरोसिन यहां सप्लाई कौन करता था। पुलिस इसकी तह में जाने की कोशिश में जुटी है।

IMG 20190917 WA0005

इस अवैध धंधे में कुछ और लोगों की भी संलिप्तता उजागर हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक अंशिका ट्रैवल्स में कार्रवाई जारी थी। बड़ी संख्या में एसटीएफ औऱ पुलिस की मौजूदगी थी।

IMG 20190917 WA0000

Leave a Reply

Back to top button