LatestSportsक्रिकेट

Breaking भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से दी करारी शिकस्त

भारत ने पहले टी 20 में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर 5 मैचों की श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। 74 रन पर पूरी साउथ अफ्रीका टीम सिमट गई। भारत ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 176 रन का टारगेट दिया। कटक के बाराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए।

74 रन ही बना सका साउथ अफ्रीका, हार्दिक की फिफ्टी; बुमराह के 100 विकेट पूरे

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 74 रन बना पर सिमट गई। एनरिक नॉर्त्या क्रीज पर हैं। केशव महाराज (जीरो) और डेवॉल्ड ब्रेविस (22 रन) जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में कैच आउट कराया। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसन (12 रन) और डोनोवन फरेरा (5 रन) को पवेलियन भेजा। डेविड मिलर (एक रन) को हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली बॉल पर आउट किया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने ऐडन मार्करम (14 रन) को बोल्ड कर दिया। क्विंटन डी कॉक (जीरो) और ट्रिस्टन स्टब्स (14 रन) को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा।

पंड्या की फिफ्टी, 100 छक्के भी पूरे टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 59 रन (28 बॉल) बनाए। उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इतना ही नहीं, पंड्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। पंड्या के अलावा, तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 17 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन का योगदान दिया।

एनगिडी ने 3 विकेट झटके साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट चटकाए। लूथो सिपामला को 2 विकेट मिला। एक विकेट डोनोवन फरेरा के हिस्से आया।

Back to top button