katniLatestमध्यप्रदेश

Breaking जांच के लिए कटनी के नर्सिंग कॉलेजों में पहुंची CBI की टीम, एमजीएम में खंगाले दस्तावेज

Breaking जांच के लिए कटनी के नर्सिंग कॉलेजो में पहुंची CBI की टीम, एमजीएम में खंगाले दस्तावेज

कटनी। शहर में दो दिनों से CBI की एक टीम इन्वेस्टिगेशन करने पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में अगली सुनवाई से पहले महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करने लगभग आधा दर्जन सदस्यों की यह टीम शहर के कचहरी चौक स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में पहुंची, जहां उन्होंने कालेज के मान्यता से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही कॉलेज के स्टाफ, उनकी योग्यता, कॉलेज की छात्र संख्या, प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित बिल्डिंग परमिशन जैसे दस्तावेजों की जांच की।

दरअसल मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कराने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों की हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।

गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग के सत्र 2021 से परीक्षाएं नहीं हो पा रही है, क्योंकि कुछ महाविद्यालयों के फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका लगी हुई थी, जो जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए शिफ्ट हो गई हैं। इसी प्रकरण में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होना है। जिसके पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को प्रदेश के निजी और सरकारी नर्सिंग कॉलेज की जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना है।

दस्तावेज भी कॉलेज प्रबंधन से मांगे

इसी को लेकर लगभग आधा दर्जन सदस्यीय सीबीआई की टीम कटनी पहुंची। टीम यहां के कचहरी चौक स्थित एमजीएम नर्सिंग कॉलेज पहुंची, जहां कॉलेज भवन, वहां की शैक्षणिक सुविधाएं, कॉलेज स्टाफ की योग्यता संबंधित जांच की गई। यहां पहुंची टीम ने क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल दोनों ही प्रकार के विषयों से संबंधित महाविद्यालय एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज भी कॉलेज प्रबंधन से मांगे। साथ ही नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी नियमों के आधार पर भवन, प्रेक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, क्लास रूम, प्रशिक्षण और शिक्षकों एवं स्टॉफ की नियुक्ति संबंधी दस्तावेजो की बारीकी से जांच की।

Back to top button