Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

BJP राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बुधवार देर शाम तक वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन, अब जिलों की बारी

भोपाल। प्रदेश भाजपा BJP संगठन के साथ ही जिलाध्यक्षों की कार्यकारिणी गठन को लेकर 21 अगस्त से भाजपा मुख्यालय में सील बंद लिफाफे खोले जाएंगे। जिलों की कार्यकारिणी के लिए अब नामों की स्क्रूटनी
भाजपा संगठन ने जिला कार्यकारिणी गठन के लिए अब अंतिम दौर में जिलों के लिए तैनात पर्यवेक्षकों के साथ संभागीय प्रभारी और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई हैं।

इधर निगम-मंडल और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बुधवार देर शाम तक वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन चलता रहा। सीएम हाउस की इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संगठन के पदाधिकारियों से लेकर दर्जा मंत्रियों के संभावित नामों पर विचार विमर्श करते रहे।

सत्ता-संगठन के सूत्रों का कहना है कि बुधवार को दोपहर के बाद सीएम डॉ. यादव ने अपनी पूर्व निर्धारित बैठकें और कार्यक्रम निरस्त कर दिए। सीएम हाउस में वह पार्टी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ देर शाम तक बैठकों में व्यस्त रहे। बताया जा रहा है कि निगम-मंडल व प्राधिकरणों में दर्जा मंत्रियों की ताजपोशी को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सूत्रों की मानें तो नाम तय कर सूची दिल्ली से मंजूर कराई जा सकती है। जिलों में कार्यकारिणी भी जल्दी बनेंगी।

गुरुवार से शुरू होने वाली इन बैठकों में जिलों की रायशुमारी के दौरान जिला टीम के लिए संभावित
पदाधिकारियों, एल्डरमैन और कॉलेजों की जनभागीदारी समिति अध्यक्षों के नामों के सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे।
लिफाफों में प्रस्तावित किए नामों में से अंतिम नामों का चयन कर कार्यकारिणी बनाई जाएंगी। मिट्टी के गणेश, धार्मिक पर्यटन और पशुपालन जैसे मुद्दों पर की चर्चा भाजपा के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सीएम हाउस की बैठक में प्रमुख रूप से आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
इनमें चिकित्सा शिविर, मिट्टी के गणेश, पशुपालन में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा, 27 अगस्त को उज्जैन में धार्मिक पर्यटन, सेवा सप्ताह और रक्तदान शिविर जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

Back to top button