katniमध्यप्रदेश

माध्यमिक शाला एनकेजे में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए विविध कार्यक्रम,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बही बयार

माध्यमिक शाला एनकेजे में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए विविध कार्यक्रम,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बही बया

कटनी/उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्सन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शाला में भक्तिभाव से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन संस्था प्रधान श्रीमति कविता जैन के अगुआई में किया गया.बालक कृष्ण के जन्म से लेकर उनके देहत्याग तक की अवधि में उनके जीवन में घटी तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं से वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड राजपूत द्वारा विद्यार्थियों को बड़े ही बारीकी से रोचक ढंग से उन्हें अवगत कराया गया.विद्यार्थिओं के उपस्थिति में पूरे भक्ति मय माहौल में गीत, कविता, नृत्य और भजन-कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ साथ विद्यार्थीयों ने भी बढ़ चढ़ कर दिये।महाप्रभु श्री कृष्ण भगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, शाला के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा उन्हें विष्णु भगवान के आठवाँ अवतार बता कर उन्हें महान कर्मयोगी की संज्ञा से नवाजे।इस अवसर पर शाला के उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं में श्रीमती कविता जैन,मार्तण्ड सिंह राजपूत, श्रीमती निधि पटेरिया, मोहना जरगर सोनी, मनीषा कांबले, अजय पटेलऔर अनिल पाण्डेय प्रमुख्य रहे💐

Back to top button