katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस: आरोपी ने सीनियर के घर पर की थी पार्टी, पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस: आरोपी ने सीनियर के घर पर की थी पार्टी, पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस: आरोपी ने सीनियर के घर पर की थी पार्टी, पुलिस को  महत्वपूर्ण सुराग मिले। स्कूटर सवार दीक्षा व लक्ष्मी की बीएमडब्ल्यू कार से जान लेने वाला गजेंद्र ग्वालियर के रिटायर प्रधान आरक्षक सरदारसिंह का बेटा निकला। वह नशे में कार चला रहा था। सीनियर पंकज की जन्मदिन की पार्टी में 12 बजे के पहले पहुंचना था।

हादसे के बाद भी उसने पंकज के घर पार्टी की और घर जाकर सो गया। पुलिस ने गजेंद्र को गैरइरादन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक गजेंद्र तुलसीनगर में ही किराये के मकान में रहता है।

सीनियर का बर्थ डे मनाना था

कुछ दिनों पूर्व ही सी-21 बिजनेस पार्क में टास्कअस कंपनी में बतौर टीममेट नौकरी की शुरुआत की थी। कार में बैठी श्री पंकज की दोस्त है। रविवार को पंकज का जन्मदिन था। गजेंद्र ने बांबे अस्पताल के सामने से केक खरीदा व सनसिटी रवाना हुआ।

जानबूझकर गलत दिशा में घुसाई कार

जल्दी पहुंचने के लिए जानबूझकर गलत दिशा में कार घुसाई और स्कूटर को टक्कर मार दी। पूछताछ में गजेंद्र ने बताया कि उसे पता चल गया था कि टक्कर जोरदार लगी है। एयरबैग खुल चुके थे। स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया था। इसलिए साईंकृपा कॉलोनी में कार खड़ी कर भाग गए।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button