katniमध्यप्रदेश

श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 18 यूनिट रक्त दान

...

श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 18 यूनिट रक्त दा

कटनी -श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था ने 27 दिसंबर, शुक्रवार को जिला चिकित्सालय कटनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 18 यूनिट रक्त का दान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर स्वाति छिरोलिया ने की।

रक्तदान करने वालों में मोहिनी सेठिया, अजय सेठिया, शिवम् द्विवेदी, अमन सुहाने, विजय सिंह, धीरज जग्गी, सजल डेंगरे, रोशन डेंगरे, चंचल कनकने, संजय सुहाने, अतुल बिलैया, अजय मसूरहा, अमित जार, और वैभव सोनी, कृष्णा ,मनु ,रामजी, नीरज प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में गहोई समाज की अन्य संस्थाओं के अतिथि अशोक सेठिया, डॉक्टर अशोक चौदहा, सुधीर कनकने, संजय सुहाने, अजय मसूरहा, अमित जार, चंचल कनकने, अतुल बिलैया, रेखा चौदहा, ऊषा नौगरहिया और मोनिका चौदहा भी उपस्थित रहे।

शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी सीमा लहरिया, आशु सुहाने, मोहिनी सेठिया, पूजा बहरे, मधु तपा, और भारती सेठिया ने बखूबी निभाई। इसके अलावा सुनीता कनकने, रजनी कनकने, रीना बिचपुरिया, अपर्णा बिलैया, मधु सेठ, कविता कनकने, पूजा डेंगरे, अर्चना बिसबारी, लीना कस्तवार,और शालिनी मोर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्था के सभी सदस्यों और उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button