AutomobileFEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

आधार अपडेशन के लिए विकासखंडवार शिविर: हर शिविर के लिए नियुक्त किए जाएंगे अनुभवी आपरेटर और शिविर प्रभारी

आधार अपडेशन के लिए विकासखंडवार शिविर: हर शिविर के लिए नियुक्त किए जाएंगे अनुभवी आपरेटर और शिविर प्रभारी

कटनी। आधार अपडेशन के लिए विकासखंडवार शिविर: हर शिविर के लिए नियुक्त किए जाएंगे अनुभवी आपरेटर और शिविर प्रभारी। जिले के विद्यार्थियों एवं नागरिकों के आधार अपडेट किए जाने हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तिथियों का निर्धारण किया जाकर विकासखंडवार संकुल विद्यालयों में 9 सितम्बर से आधार कैंप आयोजित किए जा रहे है।

इस संबंध में आदेश जारी कर विकासखंडवार संकुल विद्यालयों में आयोजित होने वाले शिविरों में आपरेटर एवं शिविर प्रभारी नियुक्त कर निर्धारित आधार केंद्र संचालकों को नियत तिथि पर प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक शासकीय आधार मशीन एवं अन्य उपकरणों के साथ निर्धारित शिविर स्थल में उपस्थित होकर कैंप मोड में शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

साथ ही संबंधित सभी संकुल प्राचार्य को स्कूलों में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराकर बच्चों को समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित कैंप में उपस्थित कराने के साथ ही शिविर में कुर्सी-टेबल, बिजली, बच्चों की बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं टोकन प्रणाली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। आधार शिविरों में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अद्यतन न होने के कारण ई-केवाईसी से वंचित आवेदको का भी आधार अद्यतन कराने हेतु संबंधित रोजगार सहायक, सचिव, पटवारी को दायित्व सौंपा जाकर आधार पंजीयन अपडेशन कार्य यू आई डी ए आई द्वारा निर्धारित शुल्क अनुसार करने के निर्देश दिए है।

इसे भी पढ़ें-  Creta की गर्मी निकालने launch हुई 25KM माइलेज वाली Maruti Suzuki S-Cross कार

विकासखंडवार शिविर का विवरण

विकासखंड बड़वारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा एवं बालक बरही और सलैया सिहोरा, बसाडी में 9 सितंबर से 11 सितंबर तक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितोली में 12 से 14 सितंबर तक शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं विकासखंड बहोरीबंद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में 9 से 10 सितंबर, बाकल,स्लीमबाबाद, बचौया और बहोरीबंद में 9 सितंबर से 11 सितंबर , सिहुंडी और कूड़ा मर्दानगढ़ में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक शिविर आयोजित होंगे।

जबकि विकासखंड ढीमरखेड़ा के शासकीय हाई स्कूल झिनना पिपरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान, मुरवारी और शासकीय हाई स्कूल ढीमरखेड़ा में 9 से 11 सितंबर, धरवारा में 11 सितंबर से 12 सितंबर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान, हाई स्कूल कछारगांव और पहरुआ में 12 से 14 सितंबर, दशरमन में 13 से 14 सितंबर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलोंडी में 9 से 10 सितंबर तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

वही विकासखंड कटनी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सिविल लाइन, हाई स्कूल कुलुआ बडखेरा में 9 से 10 सितंबर, हाई स्कूल कनवाहरा में 9 से 11 सितंबर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे, हाई स्कूल पिपरोंध में 11 से 12 सितंबर, हाई स्कूल वेंकट वार्ड और हाई स्कूल देवरी हटाई में 13 से 14 सितंबर, हाई स्कूल कैलवारा कला 12 से 14 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button