Bilaspur Train Route: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, हादसे के बाद 11 ट्रेनें प्रभावित
Bilaspur Train Route: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, हादसे के बाद 11 ट्रेनें प्रभावित

Bilaspur Train Route: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, हादसे के बाद 11 ट्रेनें प्रभावित। बिलासपुर के गतौरा के पास हुए मालगाड़ी और मेमू लोकल के टकराने की घटना हुई है। दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए रेलवे ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के स्वजन 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये व सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Bilaspur Train Route: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, हादसे के बाद 11 ट्रेनें प्रभावित
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास मंगलवार शाम चार बजे गेवरारोड से आ रही मेमू लोकल ट्रेन उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू लोकल ट्रेन का इंजन वाला भाग मालगाड़ी के गार्ड केबिन के ऊपर चढ़ गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में पांच यात्रियों की मौत और 25 से अधिक के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जीएम से लेकर डीआरएम और कमिश्नर एसपी समेत जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है। घायलों को रेलवे अस्पताल के साथ ही सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उस रूट में चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई। हादसे के कारण अप और डाउन दोनों दिशाओं में कई ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है। Bilaspur Train Route: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, हादसे के बाद 11 ट्रेनें प्रभावित







