
Bilaspur Train Hadsa: पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, फंसे यात्रियों को गैस कटर से बचाया जा रहा; सिग्नल तोड़ने से हुआ रेल हादसा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है. बताया गया है कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी एक मालगाड़ी के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
रूट पर परिचालन ठप
रेलवे ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं. स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। लेकिन स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा घटना स्थल पर भी दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं







