
Bihar Elections 2025: इन सीटों पर हुआ T20 जैसा चुनावी मुकाबला, 100 से भी कम वोटों से तय हुई जीत। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचंड बहुमत मिला है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
Bihar Elections 2025: इन सीटों पर हुआ T20 जैसा चुनावी मुकाबला, 100 से भी कम वोटों से तय हुई जीत
नीतीश-मोदी की जोड़ी ने जहां एक बड़ी जीत दिलाई है, वहीं कुछ सीटों पर टक्कर कांटे की रही है और जीत का अंतर 50-100 से भी कम रहा।
बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में NDA को प्रचंड बहुमत मिला और बीजेपी सबको चौंकाते हुए सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनके उभरी. जहां नीतीश और मोदी की जोड़ी ने पूरे चुनाव में शानदार बल्लेबाजी की, तो NDA के नौजवान प्लेयर चिराग पासवान और मांझी ने भी लाजवाब स्ट्राइक रेट दिखाते हुए 28 और 5 सीटें हासिल की.
जहां नतीजों के वनडे में स्थिति 12 बजे तक ही साफ हो गई थी, तो वहीं कुछ सीटों पर मुकाबला T-20 की तरह रहा, जहां उम्मीदवारों के बीच क्लोज फाइट हुई और आखिरी राउंड तक दोनों ही और के समर्थकों की सांसे अटकी रही. रामगढ़, संदेश और अगियांव विधानसभाओं ने आखिरी बॉल तक दोनों प्रतिद्विंधियों के दिल में जीत की उम्मीद जगाई रखी.
अर्धशतक-शतक से भी कम रहा जीत का अंतर
रामगढ़ विधानसभा से मायावती की पार्टी ने खाता खोलते हुए बीजेपी को बहुत ही कम मार्जिन से शिकस्त दी. बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार सिंह यादव ने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 30 वोटों से हराया. इससे पहले बीएसपी ने आखिरी बार 2005 में 4 सीटों और 2020 में एक सीट पर चुनाव जीता था.
वहीं संदेश सीट पर JDU के राधा चरण शाह को जीत मिली. उन्होंने RJD के दीपू सिंह को 27 वोटों से हराया. SC के लिए रिजर्व सीट अगियांव पर भी ऐसा ही हुआ, यहां पर बीजेपी के महेश पासवान को जीत मिली. उन्होंने CPI (ML) के शिव प्रकाश रंजन को 95 वोटों से हराया.
NDA को मिला प्रचंड बहुमत
एक बार फिर बिहार के नतीजों ने सारे एग्जिट पोल को फेल करते हुए सबको चौंका दिया है. NDA को प्रचंड बहुमत के साथ 243 में से 202 सीट मिली हैं. वहीं बीजेपी 89 सीट के सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और नीतीश की JDU को 85 सीटें मिली हैं. वहीं RJD और कांग्रेस के हाथ 25 और 6 सीटें आई हैं.






