Bihar Election Results 2025 Live: नीतीश के नेतृत्व में NDA की बड़ी जीत, 200 से आगे; महागठबंधन 34 पर, तेजस्वी पीछे
Bihar Election Results 2025 Live: नीतीश के नेतृत्व में NDA की बड़ी जीत, 200 से आगे; महागठबंधन 34 पर, तेजस्वी पीछे

Bihar Election Results 2025 Live: नीतीश के नेतृत्व में NDA की बड़ी जीत, 200 से आगे; महागठबंधन 34 पर, तेजस्वी पीछे। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं. 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है. उसे तीन-चौथाई से भी ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है।
पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 75+ सीटों पर आगे है. यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं. वहीं 84 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. महागठबंधन में राजद 40 से भी कम सीटों पर लीड लिए हुए है, जबकि 61 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता खुलता नहीं दिख रहा. बड़े चेहरों में राघोपुर से तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी तारापुर और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर से आगे चल रहे हैं.







