Latest

बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली 71 उम्मीदवार की सूची, 9 महिलाओं समेत कई दिग्गज शामिल, See List Here

बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली 71 उम्मीदवार की सूची, 9 महिलाओं समेत कई दिग्गज शामिल, See List Here

बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली 71 उम्मीदवार की सूची, 9 महिलाओं समेत कई दिग्गज शामिल, See List Here। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सम्राट चौधरी को टिकट। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूची में 71 प्रत्याशियों का नाम है। पार्टी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली 71 उम्मीदवार की सूची, 9 महिलाओं समेत कई दिग्गज शामिल, See List Here

 

बीजेपी की पहली लिस्ट में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम हैं।

पार्टी की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को भी जगह दी गई है. विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है।

टिकट कटने के बाद नंदकिशोर ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं।

भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है।

नई पीढ़ी का स्वागत है. उन्होंने आगे कहा कि पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
बेतियारेणु देवी
रक्सौलप्रमोद कुमार सिन्हा
पिपराश्यामबाबू प्रसाद यादव
मधुबनराणा रणधीर सिंह
मोतिहारीप्रमोद कुमार
ढाकापवन जायसवाल
रीगाबैद्यनाथ प्रसाद
बथनाहाअनिल कुमार राम
परिहारगायत्री देवी
सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटू
बेनीपट्टीविनोद नारायण झा
खजौलीअरुण शंकर प्रसाद
बिस्फीहरिभूषण ठाकुर बचौल
राजनगरसुजीत पासवान
झंझारपुरनीतीश मिश्रा
छातापुरनीरज कुमार सिंह बबलू
नरपतगंजदेवंती यादव
फारबिसगंजविद्यासागर केसरी
सिकटीविजय कुमार मंडल
किशनगंजस्वीटी सिंह
बनमनखीकृष्ण कुमार ऋषि
पूर्णियाविजय कुमार खेमका
कटिहारतारकिशोर प्रसाद
प्राणपुरनिशा सिंह
कोढ़ाकविता देवी
सहरसाआलोक रंजन झा
गौरा बौरामसुजीत कुमार सिंह
दरभंगासंजय सरावगी
केवटीमुरारी मोहन झा
जालेजीवेश मिश्रा
औराईरमा निषाद
कुढ़नीकेदार प्रसाद गुप्ता
बरुराजअरुण कुमार सिंह
साहेबगंजराजू कुमार सिंह
बैकुंठपुरमिथिलेश तिवारी
सीवानमंगल पांडेय
दरौंदाकर्णजीत सिंह
गोरेयाकोठीदेवेश कांत सिंह
तरैयाजनक सिंह
अमनौरकृष्ण कुमार मंटू
हाजीपुरअवधेश सिंह
लालगंजसंजय कुमार सिंह
पातेपुरलखेंद्र कुमार रौशन
मोहिउद्दीननगरराजेश कुमार सिंह
बछवाड़ासुरेंद्र मेहता
तेघड़ारजनीश कुमार
बेगूसरायकुंदन कुमार
भागलपुररोहित पांडेय
बांकाराम नारायण मंडल
कटोरियापूरण लाल टुडू
तारापुरसम्राट चौधरी
मुंगेरकुमार प्रणय
लखीसरायविजय कुमार सिन्हा
बिहारशरीफसुनील कुमार
दीघासंजीव चौरसिया
बांकीपुरनितिन नवीन
कुम्हरारसंजय गुप्ता
पटना साहिबरत्नेश कुशवाहा
दानापुररामकृपाल यादव
बिक्रमसिद्धार्थ सौरव
बड़हराराघवेंद्र प्रताप सिंह
आरासंजय सिंह टाइगर
तरारीविशाल प्रशांत
अरवलमनोज शर्मा
औरंगाबादत्रिविक्रम सिंह
गुरुआउपेंद्र दांगी
गया शहरप्रेम कुमार
वजीरगंजबीरेंद्र सिंह
हिसुआअनिल सिंह
वारसलीगंजअरुणा देवी
जमुईश्रेयसी सिंह

 

 

 

Back to top button