
नया साल नजदीक आते ही देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की जबरदस्त होड़ शुरू हो गई है। Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL ने न्यू ईयर 2026 के मौके पर आकर्षक रिचार्ज ऑफर्स लॉन्च किए हैं। हालांकि, गलत प्लान चुनना आपकी जेब पर भारी भी पड़ सकता है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से सही रिचार्ज चुनना बेहद जरूरी है।
Jio का ‘Happy New Year 2026’ ऑफर: 5G और AI का दम
Reliance Jio ने Happy New Year 2026 नाम से नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। करीब 500 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की वैधता, रोज 2GB डेटा और 5G फोन व नेटवर्क वाले यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है।
इस प्लान के साथ YouTube Premium और Prime Video Mobile Edition का लाभ भी मिलता है।
AI ऑफर बना Jio की सबसे बड़ी खासियत
Jio अपने 349 रुपये या उससे ऊपर के 5G प्लान्स पर Google Gemini Pro का 18 महीने का सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसकी कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।
Airtel का फोकस प्रीमियम और इंटरनेशनल यूजर्स पर
Airtel ने अपने न्यू ईयर ऑफर्स में प्रीमियम यूजर्स को टारगेट किया है। कंपनी 1849, 2249, 3599 और 3999 रुपये के सालाना प्लान्स पर Perplexity Pro AI का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
- 3599 रुपये प्लान की खासियत
- रोज 2GB डेटा
- अनलिमिटेड 5G
- एक साल का OTT मोबाइल सब्सक्रिप्शन
- Airtel Wallet या UPI से पहली बार रिचार्ज करने पर कैशबैक का फायदा भी मिल सकता है। इसके अलावा, Airtel का इंटरनेशनल प्लान 180 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vi का जोर डेटा फ्लेक्सिबिलिटी पर
Vodafone Idea (Vi) ने उन ग्राहकों के लिए ऑफर्स पेश किए हैं, जिनका डेटा इस्तेमाल समय के अनुसार बदलता रहता है। 3499 रुपये के सालाना प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G और शुरुआती 90 दिनों के लिए अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।
- Vi के खास फीचर्स
- Binge All Night: रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
- Weekend Data Rollover: बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल की सुविधा
BSNL का सबसे सस्ता न्यू ईयर ऑफर
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए यूजर्स के लिए बेहद सस्ता न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत सिर्फ 1 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही फ्री सिम कार्ड भी मिलेगा।
यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक BSNL के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।
इसके अलावा, BSNL का 2399 रुपये वाला सालाना प्लान भी काफी लोकप्रिय है, जिसमें रोज 2GB डेटा और 365 दिन की वैधता मिलती है।
आखिर कौन सा रिचार्ज है आपके लिए सबसे बेस्ट?
अनलिमिटेड 5G और AI टूल्स चाहिए → Jio
प्रीमियम नेटवर्क और इंटरनेशनल यूज → Airtel
डेटा मैनेजमेंट और नाइट यूज → Vi
कम बजट और सस्ता प्लान → BSNL







