katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बड़ी खबर: कटनी जिले के मुरवारी में तिलक लगाकर स्कूल गई छात्रा से प्राचार्य बोले- ये मंदिर, आश्रम नहीं है जहां चंदन टीका लगाकर आओ, मचा हंगामा

कटनी। सूत्रों के मुताबिक, प्राचार्य ने कथित तौर पर छात्रा से कहा, “ये मंदिर नहीं है, आश्रम नहीं है जहां तुम चंदन टीका लगाकर आओ।” इसके बाद उन्होंने छात्रा से उसका तिलक मिटाने को कहा। यह वाकया शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल मुरवारी का है जहां तिलक लगाकर आई एक छात्रा को टी.सी. लेने को कहा गया है।
शासकीय आर.के. गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल मुरवारी में प्राचार्य रतन भलावे द्वारा एक छात्रा को माथे पर तिलक लगाने पर कथित तौर पर फटकार लगाने और उसे स्कूल से निकालने की धमकी देने का गंभीर मामला है जिसकी डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर सवाल

इस घटना ने स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली और छात्रों के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्कूल में नियमित दिनों की तरह कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान एक छात्रा माथे पर चंदन का तिलक लगाकर स्कूल पहुंची।

ये मंदिर नहीं है, आश्रम नहीं है जहां तुम चंदन टीका लगाकर आओ

बताया जा रहा है कि जब प्राचार्य रतन भलावे की नज़र उस छात्रा पर पड़ी, तो उन्होंने उसे तुरंत अपने कार्यालय में बुलाया। सूत्रों के मुताबिक, प्राचार्य ने कथित तौर पर छात्रा से कहा, “ये मंदिर नहीं है, आश्रम नहीं है जहां तुम चंदन टीका लगाकर आओ।” इसके बाद उन्होंने छात्रा से उसका तिलक मिटाने को कहा।

प्रत्यक्षदर्शियों और छात्रा के परिजनों के अनुसार, तिलक मिटवाने के बाद भी प्राचार्य का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कथित तौर पर छात्रा से कहा, “कल आप अपने माँ-बाप को लेकर आना और टी.सी. स्थानांतरण प्रमाण पत्र ले जाना और आश्रम में एडमिशन करा लेना। हमारे स्कूल से एक बच्ची निकल जाएगी तो हमारा कुछ बिगड़ नहीं जाएगा।” प्राचार्य के इस व्यवहार से छात्रा बुरी तरह सहम गई और रोते हुए घर लौट गई। घर पहुँचकर उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई।

छात्रा के माता-पिता प्राचार्य के इस रवैये से बेहद आहत और आक्रोशित हैं। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया है और स्कूल प्रशासन से जवाबदेही की मांग की है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है संबंधित वीडियो को मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जो भी तत्व सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button