katniLatestमध्यप्रदेश

BPMS का बड़ा आंदोलन: स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रतिरक्षा मजदूर संघ का एक दिवसीय धरना

स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रतिरक्षा मजदूर संघ का एक दिवसीय धरना

...

कटनी। BPMS आयुध निर्माणी कटनी में स्थानीय समस्याओं को लेकर 25 सूत्रीय मांगों के साथ निर्माणी गेट के सामने सोमवार 23 सितंबर को एक दिवसीय धरना दिया।

मुख्य मांगों में निर्माणी के सभी अनुभागों में पर्याप्त वर्कलोड की मांग ट्रेड क्लबिंग एवं मशीनों के आधुनिकीकरण अंतर अनुभागीय स्थानांतरण की स्पष्ट नीति उत्पादन हेतु रॉ मैटेरियल तथा टूल मटेरियल आदि की अनु उपलब्धता को दूर करना, अनुभागों में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना, प्लेटफार्म गाड़ी की रिपेयरिंग, सेवानिवृत्ति तथा दिवंगत कर्मचारियों के बिल भुगतान में हो रही देरी एवं फील्ड यूनिट की मनमानी पर अंकुश शामिल हैं।

कर्मचारियों के नामांकन फार्म जमा करने के उपरांत पीआइएस में भी संशोधन किया जाना, कर्मचारियों के लिए टी ए डी ए मेडिकल बिलों के भुगतान में हो रही देरी पर अंकुश लगाना और निराकरण करना, कर्मचारियों के संरक्षा उपकरण जूते रेनकोट साड़ी आदि समय पर उपलब्ध कराना, आवासीय क्षेत्र में हो रही चोरियों पर रोक लगाना एवं सीसीटीवी कैमरा लगवाना, स्टेट परिसर की साफ सफाई क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण, ईस्टलैंड बजरिया में साइकिल स्टैंड का निर्माण, सुभाष नगर के आवासों के पिट की सफाई मच्छरों की रोकथाम हेतु दवा का छिड़काव, निर्माणी के एमपी एनएमएस एक्शटूजन एचसीसी आदि के छत की मरम्मत, साफ सफाई तथा आवासों की छत लीकेज की समस्या का निराकरण, सभी शौचालय की साफ सफाई, मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल उपकरणों की अनउपलब्धता को दूर करना, पूर्वी क्षेत्र के आवासों में टाइल्स लगाना, तथा एमटीएस दरवान एवं अन्य अनौऔद्योगिक कर्मचारियों को औद्योगिक कर्मचारियों में पुनरपदनामन करना सभी अनुभागों कार्य स्थलों पर कूलर लगवाने सभी अनुभागों के शटर की मरम्मत शटल बदलवाना की मांग की गई।

इसे भी पढ़ें-  जूनागढ़ में बड़ा हादसा: दो कारों की टक्कर में 7 छात्रों की मौत, सभी छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे

इसी तरह रिस्क अलाउंस सभी कर्मचारियों को काम के अनुसार दिया जाना क्योंकि सूची में 10 पॉइंट में से कोई ना कोई पॉइंट प्रत्येक अनुभाग के कर्मचारियों पर लागू होता है और कोई भी कर्मचारी परमानेंट एक मशीन पर काम नहीं करता है सभी कर्मचारी लगभग लगभग शामिल होते हैं उपरोक्त सभी मांगों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावे अन्यथा की स्थिति में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

आज के धरने में लगभग डेढ़ सौ कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया जिसमें मुख्य रूप से शिवाजी प्रताप सिंह
अजय प्रताप सिंह बघेल विजय शंकर राम विवेक द्विवेदी राजेश तिवारी गोविंद राय आशीष प्रजापति प्रदीप कुमार सुनील कुमार अमित विश्वकर्मा मोनूप्रवीण विश्वकर्मा नवीन प्रसाद मुकेश वर्मा अंशुल तिवारी मुनीष शरणागत माया शंकर शर्मा चंदन कुमार बबलू राय असलम संजय बघेल अजय मिश्रा दिलीप पटेल संजय कुमार राम प्रसाद सिंह, हरनारायण यादव, मनोज कुमार सिंह, मुकेश पांडे, अशोक कुमार वेहरा, अमित कोहली, विनोद रजक, कुर्बान अली, अजीत हालदार, मनोज कुमार निगम, मानिकचंद दास, राहुल कुमार, राम जी सेंगर, वरुण श्रीवास्तव, अमित सुमन, दुर्गेश चौधरी, भीम कुमार, मुस्लिम अली अंसारी, अजय तिवारी, राजेश रोशन, चंद्र नारायण सिंह, वी के तिवारी, नवीन कोठारी, पितांबर सेतपाल, आदर्श कुमार सचिन, उमाकांत पांडे, गेब्रियल, वीरेंद्र वर्मा, संजय बेन, संदीप यादव, सुरेश कुमार, राजा, आलोक राय, सीपी कश्यप, राजू चौधरी, शरद यादव, विनय शर्मा, अतुल गुप्ता, संतोष पाल, तपस पाल, पुष्पराज, महेश भगत, हरिशंकर यादव, मोहनलाल गुहिया, अजय सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार, मुन्नालाल रौतेल, हरीश, पंकज कुमार, रविराज, हरि सिंह, वेद वल्लभ मिश्रा, दीपक पंत, अभय सिंह, राजीव मिश्रा, माया राम तोमर, अरविंद कुमार, राम नरेश चौधरी, सुजीत कुमार, उमेश देशमुख, हेमंत द्विवेदी, चंद्रजीत यादव, राम अवध, प्रेमलाल, शक्ति प्रताप सिंह, सिंदे संतोष, दीपक कुमार, मनोज भाटी, कमलेश कुमार श्रीवास, राहुल जायसवाल, उमेश कुमार, ओम प्रकाश, आर ए मीणा, सुरेश मसकोले, सुजीत सिंह, सुमित शिवांकर, सुबोध पाल, नागेंद्र बघेल, नीरज नामा, यादव राज लोखंडे, संजीव, शशि प्रताप सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button