katniLatestमध्यप्रदेश

Big Breaking 12 दिन से लापता कटनी की बेटी अर्चना तिवारी का लगा सुराग, ग्वालियर में मिलने की खबर

Big Breaking करीब 12 दिन से लापता कटनी की बेटी अर्चना तिवारी का सुराग लग गया है। इंदौर से कटनी आते वक्त 7 अगस्त को अचानक अर्चना ट्रेन से गायब हो गई थी अब खबर है कि अर्चना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मिल गई है। अर्चना के साथ क्या हुआ था यह तो बाद में पता लगेगा लेकिन यह उसके घर वालों ही नहीं पूरे कटनी और देश प्रदेश की पुलिस के लिए राहत की बात है। सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में भोपाल जीआरपी ने एक पुलिस के सिपाही को हिरासत में लिया गया था। बताया गया कि उसने भोपाल से ग्वालियर की अर्चना की टिकट कराई थी।

इस मामले में ग्वालियर का जो कनेक्शन सामने सामने आया उसके अनुसार अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात एक पुलिस आरक्षक राम तोमर ने बुक कराया था, जो इंदौर से ग्वालियर तक का था। जीआरपी ने राम तोमर को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है।

दरअसल अर्चना की लगातार जिस नम्बर पर बात होती थी वह आरक्षक का नंबर था अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10:16 बजे के आसपास मिली थी, और कुछ यात्रियों के अनुसार, वह नर्मदापुरम तक ट्रेन में थी। पुलिस ने 97 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन धुंधले फुटेज के कारण कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अर्चना का बैगबउमरिया स्टेशन से बरामद हुआ, जिसमें राखी, मिठाई, और कुछ निजी सामान था। पुलिस कई थ्योरी पर जांच कर रही है, जिसमें अपहरण और मानव तस्करी की आशंका भी शामिल है। परिवार सीबीआई जांच की मांग की है, और जीआरपी ने पूरे देश में सर्च ऑर्डर जारी किया है।

खबर पर हम लगातार बने है जल्द ही आपको पूरी अपडेट दी जाएगी।

Back to top button