katniमध्यप्रदेश

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही:3441 बोरी अवैध भंडारित धान जब्त अवैध धान भंडारण पर पहाड़ी के दो गोदाम सील,वाहन जब्‍त,कलेक्‍टर के सख्‍त रूख से व्‍यापारियों में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही:3441 बोरी अवैध भंडारित धान जब्त अवैध धान भंडारण पर पहाड़ी के दो गोदाम सील,वाहन जब्‍त,कलेक्‍टर के सख्‍त रूख से व्‍यापारियों में मचा हड़कं

कटनी / जिला प्रशासन की सख्‍ती की वजह से जिले में समर्थन मूल्‍य पर अवैध रूप से धान की बिक्री करने की मंशा रखने वाले धान के अवैध भंडारण और परिवहन में लिप्‍त लोगों पर हो रही ताबड़तोड कार्यवाहियों की वजह से उनके कुत्सित मंसूबों पर पानी फिर गया है। कलेक्‍टर आशीष तिवारी द्वारा धान के अवैध भंडारण में लिप्‍त दलालों व व्यापारियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करने के दिये निर्देश के बाद जांच दल द्वारा औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्यवाही सतत रूप से जारी है।
कलेक्‍टर आशीष तिवारी के निर्देश के परिपालन में मंगलवार को राजस्‍व, खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्‍त जांच दल ने कटनी तहसील के ग्राम पंचायत पहाड़ी में आकस्मिक रूप से दबिश देकर कुल 3 हजार 441 बोरी अवैध भंडारित धान जब्‍त किया। जिसमें 3 हजार 221 बोरी धान राहुल जैन और 200 बोरी जब्‍त अवैध धान विकास जैन की शामिल है।
कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर गठित संयुक्‍त जांच दल द्वारा समर्थन मूल्‍य पर बीते सोमवार से शुरू हुई धान खरीदी के पहले से ही धान के अवैध भंडारण के विरूद्ध मुहिम चलाकर जांच और छापेमारी करने का कार्य किया जा रहा है।
दो गोदाम सीलबंद
अवैध भंडारित धान के संबंध में जांच दल को राहुल जैन द्वारा कोई भी वैध दस्‍तावेज व अभिलेख उपलब्‍ध नहीं कराने पर पुरानी जैन धर्मशाला पहाड़ी में रखी 2055 बोरी और फर्नीचर गोदाम में भंडारित 790 बोरी भंडारित अवैध धान के गोदाम को जांच दल ने सीलबंद कर दिया है।
इसके अलावा संतोष पटेल के आवास में अवैध रूप से भंडारित 186 बोरी धान की अभिरक्षा हेतु राहुल जैन की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।
धान सहित वाहन जब्‍त
इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 0662 से अवैध रूप से परिवहन करने हेतु वाहन में लोड 200 बोरी धान वाहन सहित जब्‍त कर पुलिस चौकी निवार की अभिरक्षा में दिया गया है। इसके वाहन चालक और वाहन मालिक द्वारा धान के स्त्रोत एवं परिवहन अनु‍मति संबंधी कोई वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं किया गया।
वहीं फर्नीचर गोदाम में 790 बोरी धान अवैध रूप से संचित पाई गई। गोदाम संचालक द्वारा भंडारण अनुमति या खरीद संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। गोदाम को सील कर बंद किया गया तथा आगे की जांच के लिए धान को सुरक्षित रूप से चिन्हित किया गया।
जबकि संतोष पटेल के आवास में 186 बोरी धान संचित पाई गई। जांच दल को पूछताछ में धान पर राहुल जैन का दावा पाया गया। जिन्हें बिना दस्तावेज प्रस्तुत किए मौखिक रूप से धान का स्वामित्व बताया। उचित अभिरक्षा सुनिश्चित करने हेतु धान को राहुल जैन की सुपुर्दगी में दिया गया, साथ ही उनके खिलाफ जांच जारी रखने का निर्णय लिया गया।
पुछताछ में राहुल जैन द्वारा बताया गया कि धान उन्‍हीं के द्वारा भंडारित की गई थी। किंतु वह किसी प्रकार का बिल, खरीद विवरण, परिवहन अनुमति या भंडारण लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके अलावा विकास जैन से 210 बोरी धान जप्त की गई। ये भी बिना किसी वैध दस्तावेज के पाई गईं, इसलिए इन्हें भी प्रकरण में सम्मिलित करते हुए आगे की विवेचना में लिया गया।
दस्‍तावेजों के अभाव अनियमित भंडारण, संदेहास्‍पद गतिविधियों को देखते हुये संयुक्‍त जांच टीम ने मंडी अधिनियम 1972 के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम विवेचना हेतु दर्ज किया। सभी जब्‍त धान को नियमानुसार पंचनामा तैयार कर अभिलेखों में दर्ज करने की कार्ववाही की गई है।
ये रहे कार्यवाही में शामिल
अवैध भंडारण के विरूद्ध यह कार्यवाही एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्‍व में गठित जांच दल ने किया। जिसमें तहसीलदार अतुलेश सिंह, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्‍त त्रिपाठी, मंडी निरीक्षक सी एस मरावी, सहायक उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी, प्रशांत मौर्य और ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी विकास पटेल शामिल रहे।

Back to top button