Latest

पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई: अरुणा वाहने सहित मारपीट के मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई: अरुणा वाहने सहित मारपीट के मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित की गई।मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में टीआई अरुणा वाहने, आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरशाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान और प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव शामिल हैं।

यह कार्रवाई मारपीट के मामले में लापरवाही और अनियमितता के आरोप में की गई है। पुलिस विभाग ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।

कटनी GRP थाने में मारपीट का कतिथ वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल तक हड़कंप मच गया है। इस मामले ने विपक्षी दल कांग्रेस को मुद्दा दे दिया है। कमलनाथ सहित तमाम नेताओं ने इस वीडियो को अपने अपने एक्स एकाउंट से वायरल करते हुए इसे लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।

अब इस पर जहां रेल एसपी ने इस मामले पर जिस महिला और युवक से मारपीट करते दिखाया गया उस पर स्पष्टीकरण देते युवक को निगरानी शुदा बदमाश जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात बताई वहीं कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने भी मीडिया से बात करते हुए इसे काफी पुराना वीडियो बताते हुए इसके तथ्यों की जांच कर निष्कर्ष निकालने की बात कही है। वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते जीआरपी टीआई अरुणा वाहने को लाइन था।

 

 

Back to top button