katniLatestमध्यप्रदेश

Big Accident बहोरीबंद बाकल के बीच मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 25 घायल

Big Accident मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बहोरीबंद के बाकल चौकी अन्तर्गत चरगवां और अमाडी के बीच सड़क के पास मोड़ पर रोपा लगाने के लिए जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 20-25 लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को एंबुलेंस से बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहॉ पर प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहॉ पर सभी का उपचार जारी है ।

wp 1689433045836

यह सभी मजदूर बाकल की ग्राम पंचायत अमाडी के जो रोपा लगाने के लिए अमाडी से सिहोरा के छिंदरई जा रहे थे।

wp 1689433053612
इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार अमाडी से रोपा लगाने के लिए 38 मजदूर सीहोरा जा रहे थे चरगवां से कुछ दूरी पर अमाडी के पास मोड़ पर पिकअप वाहन चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया। इस हादसे में निशा चौधरी, आशा चौधरी, राधा चौधरी 30 वर्ष , कौशल्या चौधरी 45 वर्ष , सियाराम चौधरी 48 वर्ष , नरेंद्र चौधरी 15 वर्ष , मुन्नीबाई चौधरी 55 वर्ष , काजल चौधरी, रामप्यारे चौधरी, आनंद राम चौधरी, रामकली चौधरी 35 वर्ष , प्यारी चौधरी 40 वर्ष , सुषमा चौधरी 17 वर्ष , राहुल चौधरी, नरेंद्र चौधरी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बहोरीबंद में प्रारंभिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर किए गए ।

Back to top button