
कटनी। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती कांच मंदिर का भूमिपूजन परमपूज्य उत्कृष्ट समाधिस्त संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव श्री 1008 सुधा सागर महाराज के परम आर्शीवाद से प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्हचारी प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर एवं बालब्रम्हचारी नरेश भैया गुरूकुल जबलपुर के निर्देशन में पूरे मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर में विराजमान मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज ने चर्चा करते हुये बतलाया कि जो भी महानुभाव मंदिर में निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं उन्हें भव-भवांतर तक इसका पुण्य मिलता है क्यों कि मंदिर हमारे आस्था केन्द्र है और आज लगभग 130 वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णेधार के लिये जिन्होने भी अपना सहयोग दिया है वे साधुवाद के पात्र है।
इस अवसर पर आधारशीला रखने का सौभाग्य सि.सुनील कुमार संगीता जैन, सजल जैन सेवी जैन, शुभम जैन, रमेशचंद भजन सागर परिवार को प्राप्त हुआ तथा पांच बीजाक्षर शिलाओं को रखने का सौभाग्य शैलेश जैन, अनुभव जैन, आदित्य जैन,सि.संतोष कुमार, सुबोध कुमार प्रवीण कुमार मालगुजार, सि.मिठाईलाल नीलेश जैन, रानू जैन, सिं.सुरेन्द्र कुमार सचिन जैन मिट्ठूलाल ममता जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दिग.जैन समाज पंचायत महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हो कर धर्मलाभ लिया।