
भारत गौरव: प्रज्ञानंदा ने 39 चालों में कैरोलसन को मात देकर देश को दिलाई शतरंज में नई पहचान। R Praggnanandhaa beats Magnus Carlsen: भारतीय के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर के चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा कर धमाकेदार जीत दर्ज की है। खास बात यह रही कि उन्होंने यह मुकाबला महज 39 चालों में खत्म कर दिया।
भारत गौरव: प्रज्ञानंदा ने 39 चालों में कैरोलसन को मात देकर देश को दिलाई शतरंज में नई पहचान
नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन को हराकर प्रज्ञानंदा ने दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। यह जीत न केवल उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, बल्कि यह भारतीय शतरंज की उभरती ताकत का भी सबूत है।
इस जीत के बाद प्रज्ञानंदा व्हाइट ग्रुप में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। इस ग्रुप में कुल 8 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रज्ञानंदा ने टूर में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज, तीनों फॉर्मेट में जीत दर्ज की है।
चौथे राउंड में खेला गया मुकाबला 10 मिनट + 10 सेकंड इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल के तहत हुआ। प्रज्ञानंदा ने पूरे खेल के दौरान नियंत्रण बनाए रखा और उनकी सटीकता 93.9% रही, जबकि कार्लसन की सटीकता सिर्फ 84.9% रही।
मजबूत शुरुआत से टॉप तक का सफर
प्रज्ञानंदा ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ से की थी। फिर दूसरे राउंड में असाउबायेवा के खिलाफ जीत दर्ज की। तीसरे राउंड में उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए कीमर को हराया। चौथे राउंड में मैग्नस को मात देने के बाद अब वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
फ्रीस्टाइल को क्लासिकल से बेहतर मानते हैं प्रज्ञानंदा
मैच के बाद प्रज्ञानंदा ने कहा कि उन्हें फ्रीस्टाइल चेस ज्यादा पसंद है क्योंकि इसमें सोचने की आज़ादी होती है और वह खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हैं।
प्रज्ञानंदा की यह जीत भारतीय चेस प्रेमियों के लिए किसी उत्साह से कम नहीं है। वहीं लगातार भारतीय खिलाड़ियों से हार झेल रहे नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के लिए यह एक बड़ा झटका है। इससे पहले डी गुकेश ने भी उन्हें हराया था।