Latest

शतरंज का नया सितारा: आर प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अविश्वसनीय कहानी

शतरंज का नया सितारा: आर प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अविश्वसनीय कहानी

...

आर प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अविश्वसनीय कहानी। 2024 के आखिरी में शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बड़ा झटका लगा है. उन्हें टाटा स्टील मास्टर्स 2025 में भारत के ही ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने हरा दिया. वर्ल्ड चैंपियन को हराने के बाद आर प्रज्ञानंद की खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले भी कई मौकों पर प्रज्ञानंदा खुद को साबित कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि आखिर विश्व विजेता डी गुकेश को हराने वाले आर प्रज्ञानंद कौन हैं? उन्होंने इससे पहले मैग्नस कार्लसन को भी पटखनी दी है।

कौन हैं आर प्रज्ञानंद?

टाटा स्टील मास्टर्स 2025 में आर प्रज्ञानंद और डी गुकेश के बीच मुकाबला 2 फरवरी को विज्क आन जी (नीदरलैंड) में खेला गया. टाईब्रेक में 19 साल के प्रज्ञानंद ने 18 साल के गुकेश को शिकस्त दे दी. प्रज्ञानंद का जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश बाबू और मां का नाम नागलक्ष्मी हैं।

बहन से मिली मोटिवेशन

प्रज्ञानंद जब महज तीन साल के थे तब से उनकी लाइफ के साथ शतरंज जुड़ गया था. उन्हें अपनी बड़ी बहन आर वैशाली से इस खेल के लिए मोटिवेशन मिला था. वैशाली भी ग्रैंडमास्टर हैं. प्रज्ञानंद की इस सफल जर्नी में उनकी बहन के अलावा उन्हें माता-पिता का भी भरपूर साथ मिला है. प्रज्ञानंद की मां उनके मुकाबलों के दौरान उनके साथ जाती हैं. अगर ऐसा सम्भव नहीं होता है तो वो अपने बेटे के मुकाबले को घर बैठे टीवी पर देखती हैं।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button