Latestमध्यप्रदेश

सावधान! शादी में व्यवहार के लिफाफे पार करने वाला गिरोह आया सामने, पुलिस कर रही पूछताछ

सावधान! शादी में व्यवहार के लिफाफे पार करने वाला गिरोह आया सामने, पुलिस कर रही पूछताछ

सावधान! अगर आप भी विवाह समारोह में बतौर व्यवहार लिफाफे में पैसे रख कर वर या वधु पक्ष को देने जा रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ें। शादी में व्यवहार के लिफाफे पार करने वाला गिरोह सामने, आया है अब पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल शहर में आयोजित विवाह समारोह में गहने और रुपये से भरे लिफाफों का बैग चोरी करने वाले वाले सांसी गिरोह का सरगना पुलिस गिरफ्त में आया है। नीलगंगा पुलिस आरोपित को भोपाल जेल से रिमांड पर उज्जैन लाकर पूछताछ कर रही है।

पर्स में सोने का नेकलेस, हार, चेन सहित करीब दो लाख के आभूषण थे। मामले में महिला ने नीलगंगा पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसमें एक नाबालिग बैग चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहा था। नाबालिग के साथ एक युवक भी था। जिसकी पहचान सांसी गिरोह के बदमाश के रूप में हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने सांसी गिरोह के आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

बदमाश ने बीते माह हरिफाटक रोड स्थित होटल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान चोरी की वारदात कबूली है। पुलिस ने बताया कि 2 मई को होटल इंपीरियल में लड्ढा परिवार का शादी समारोह था। रिसेप्शन के दौरान अज्ञात नाबालिग ने ज्योति लड्ढा निवासी बड़ौदा हालमुकाम चिमनगंज मंडी का एक आभूषणों से भरा पर्स चोरी कर लिया था।

Back to top button