
BCCI में बड़ा फेरबदल, रॉजर बिन्नी के बाद किसके हाथ में होगी क्रिकेट की कमान?। आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़ी एक बड़ी सामने आई है।
बोर्ड में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस साल जुलाई में बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं. मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के 70 साल के होने के चलते वो जुलाई में इस्तीफा देने वाले हैं. इसलिए उनकी जगह राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं।
BCCI में बड़ा फेरबदल! रॉजर बिन्नी के बाद किसके हाथ में होगी क्रिकेट की कमान?
दरअसल, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 साल के हो जाएंगे. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, 70 की उम्र के बाद पदाधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा देना जरूरी होता है. इसलिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपने की संभावना है।
कैसा रहा रोजर बिन्नी का कार्यकाल?
रोजर बिन्नी को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने उस वक्त सौरव गांगुली की जगह ली थी. उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं. टीम ने 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता।
रोज बिन्नी के कार्यकाल में ही महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत हुई, जो सफल भी रही. घरेलू खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि की गई है, साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया गया।