Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा
Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा

Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा। उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा फैलाने के मामले के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की एफआईआर की कॉपी सामने आई है।
Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा
FIR में बताया गया है कि तौकीर रजा ने प्रदर्शनकारियों को उकसाया है. उसने उकसाते हुए कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे इसके लिए पुलिसवालों की हत्या भी करनी पड़े और मुस्लिमों की ताकत दिखानी है.’ जैसी बातें कहीं
अवैध हथियारों से जान से मारने के लिए की फायरिंग
एफआईआर के मुताबिक, भीड़ ने पुलिस पर अवैध हथियारों से जान से मारने के मकसद से फायरिंग की. पुलिसवालों के डंडे छीने और हमला किया पुलिसवालों के बैच नोचे गए. कांच की बोतलों से पेट्रोल बम पुलिस पर फेंके गए जिससे कई पुलिसवाले घायल हो गए. पुलिस पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए.
FIR में खुलासा हुआ कि बरेली हिंसा सोची समझी साजिश के तहत करवाई गई. आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा और आईएमसी के नदीम और आईएमसी के पदाधिकारियों ने सोच समझ कर पहले से प्लान बनाकर साजिश के तहत इसे जानबूझकर अंजाम दिलवाया गया. हिंसा के बाद पुलिस को मौके से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बरामद हुए जिसका इस्तेमाल पुलिस पर हमले के लिए किया गया था।
Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा
शुक्रवार को जिले में उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस ने ‘आई लव मुहम्मद’ के प्लेकार्ड्स लिए हुए लोगों को इकट्ठा होने से रोका और भीड़ में से कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने और नारे लगाने पर उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
डीआईजी ने क्या कहा था?
उप-निरीक्षक महानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी ने कहा कि योजना रजा द्वारा की गई थी और यह पिछले सात दिनों से चल रही थी. रजा के बनाए गए वीडियो, जिसमें लोगों को मैदान में बुलाने का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा कि हिंसा को फैलाने के लिए एक ऑनलाइन टूलकिट का इस्तेमाल किया जा रहा था।
Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड़ा खुलासा