Latestkatniमध्यप्रदेश

कैमोर में बजरंगदल के जिला पदाधिकारी नीलेश उर्फ नीलू रजक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

कैमोर(YASHBHARAT.COM)। कैमोर नगर में आज सुबह लगभग 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सामने एक अज्ञात हमलावर ने एकदम नजदीक से गोली मारकर नीलेश उर्फ नीलू रजक नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया। नीलू रजक का कुछ ही महीने पहले भाटिया मुहल्ला निवासी एक युवक से विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी थाने में हुई थीं।

20251028 123503 scaled

आज की घटना का सम्बंध उसी विवाद से है या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हमलावर ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था तथा गोली मारने के तत्काल बाद फरार हो गया जिससे उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल नीलू रजक को तत्काल विजयराघवगढ़ शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली पसलियों को चीरती हुई सीने में धंस गई थी।

Back to top button