katniमध्यप्रदेश

हत्या के आरोपियों के घर गिराए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने कैमोर बंद कराया

हत्या के आरोपियों के घर गिराए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने कैमोर बंद कराय

कैमोर। कैमोर में भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाये जाने की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा आज दोपहर फिर कैमोर का बाज़ार बंद करा दिया गया। दोपहर 12 बजे से दुपहिया वाहनों पर सवार बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बाजारों में घूम घूम कर व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की जिसे देखते हुए व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया। दोपहर 2 बजे तक खलवारा बाजार,,संडे मार्केट,,अमरइया पार सहित कैमोर के सभी बाज़ार बंद हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 28 अक्टूबर को आरोपी अकरम खान एवं प्रिंस जोसेफ नामक दो आरोपियों ने बीच सड़क पर गोली मारकर भाजपा नेता नीलू रजक की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दूसरे दिन दोपहर बाद तक कैमोर और विजयराघवगढ़ पूरी तरह बंद रहा। चकाजाम भी हुआ। बजरंग दल सहित भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोज़र चलाये जाने की मांग करते रहे। विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की मौजूदगी में अधिकारियों ने 24 घन्टे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था। पुलिस ने देर रात शार्ट इनकाउंटर के बाद हत्या के दोनों मुख्य आरोपियो को बहोरीबंद के ग्राम कजरवारा के पास से गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्याकांड में सहयोग करने वाले तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि 3 अभी भी फरार हैं।
नगर परिषद द्वारा आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर 14 नवम्बर तक घरों से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए थे जो आरोपियों के परिजन उपलब्ध नहीं करा सके। यह लगभग तय हो चुका है कि आरोपियों के घर अवैध निर्माण की श्रेणी में आते हैं। नोटिस की अवधि बीत जाने के बाद अब आरोपियों के घर बुलडोज़र चलाये जाने की मांग फिर जोर पकड़ रही। इसी मांग को लेकर आज फिर कैमोर बंद करा दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात की जानकारी दे दी गई है। कैमोर में एक बार फिर आक्रोश और तनाव का माहौल बन रहा। नागरिकों को प्रशासन की कार्रवाई का इंतज़ार है।

Back to top button