Bads Of Bollywood: वीरा बेदी पर क्यों हो रही है चर्चा, क्या सच में हैं करीना की कार्बन कॉपी?
Bads Of Bollywood: वीरा बेदी पर क्यों हो रही है चर्चा, क्या सच में हैं करीना की कार्बन कॉपी?

Bads Of Bollywood: वीरा बेदी पर क्यों हो रही है चर्चा, क्या सच में हैं करीना की कार्बन कॉपी?। काफी वक्त से जनता ऐसा कुछ देखना चाहती थी, जो बॉलीवुड का हो, और जिसमें सिर्फ डार्क टोन और बेफिजूल का एक्शन ना हो, बल्कि जो मासी भी क्लासी भी हो और एंटरटेन करे. आर्यन खान ने बॉलीवुड के फैंस की ये इच्छा बखूबी पूरी की अपनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में. इस सीरीज ने ये बात साबित कर दी है कि नेपो किड्स भी अपने पर आ जाएं तो कमाल कर सकते हैं।
Bads Of Bollywood: वीरा बेदी पर क्यों हो रही है चर्चा, क्या सच में हैं करीना की कार्बन कॉपी?
इस सीरीज में कई ऐसे सितारे नजर आए, जिनका कैमियो और काम जनता को बहुत पसंद आया, इसी बीच एक ऐसे भी एक्टर थे, जो काफी सालों बाद वापस नजर आए और उन्हें देखकर मजा आ गया. हम बात कर रहे हैं एक्टर रजत बेदी की. रजत को हम सभी ने ऋतिक की फिल्म कोई मिल गया में एक विलेन के तौर पर देखा और पसंद किया था. अब सालों बाद उन्होंने वापसी की है.
करीना की तरह रजत की बेटी
रजत ने शो में जरज सक्सेना का रोल अदा किया है. रजत को इतने सालों के बाद स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था. अब ना सिर्फ रजत को फैंस और देखना चाहते हैं, बल्कि रजत की फैमिली के बारे में भी हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच रजत की बेटी वीरा को स्पॉट किया गया. वीरा की खूबसूरती को देख फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के यंग दिनों की याद आ गई. अब फैंस का कहना है कि वीरा यंग करीना लगती हैं. उनकी नीली-नीली आंखें उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती हैं.
रजत का पूरा परिवार
बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में रजत का पूरा परिवार एक साथ पहुंचा था. यहां रजत की पत्नी मोनालिसा और उनके बच्चे वीरा और विवान को भी स्पॉट किया गया. अब वीरा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस का कहना है कि वीरा को फिल्मों में ट्राई करना चाहिए. फैंस का कहना है कि उन्हें वीरा और विवान, दोनों के बॉलीवुड में डेब्यू का इंतजार है। Bads Of Bollywood: वीरा बेदी पर क्यों हो रही है चर्चा, क्या सच में हैं करीना की कार्बन कॉपी?