FEATUREDLatestराष्ट्रीय

रेलवे टिकट बुकिंग में दिक्कत से बचें-IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, अभी चेक करें

रेलवे टिकट बुकिंग में दिक्कत से बचें-IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, अभी चेक करें

रेलवे टिकट बुकिंग में दिक्कत से बचें-IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, अभी चेक करें। रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत जिन लोगों का आईआरसीटीसी अकाउंट और आधार लिंक नहीं होगा वह कुछ समय के लिए टिकट नहीं बुक कर पाएगें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर विजयराघवगढ़ में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आयोजन

रेलवे टिकट बुकिंग में दिक्कत से बचें-IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, अभी चेक करें

इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग को और ट्रांसपेरेंट और सेफ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे मिनिस्ट्री ने सोमवार को बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा. मतलब, अगर आपका अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो पहले 15 मिनट में टिकट नहीं ले पाएंगे. आइए जानते हैं कि कैसे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिकं है? साथ ही नहीं लिंक है तो कैसे लिंक किया जा सकता है।

रेलवे के अनुसार, अक्सर देखा गया है कि जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू होती है, ढेर सारे टिकट एजेंट्स और कुछ गलत यूजर्स सीट्स ब्लॉक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता. इस प्रॉब्लम को रोकने और सच्चे यात्रियों को पहले मौका देने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है. रेलवे ऑफिसर्स का कहना है कि इससे बुकिंग सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और सही यात्रियों को फायदा होगा. एजेंट्स के लिए पहले से लागू 10 मिनट का रिस्ट्रिक्शन आगे भी जारी रहेगा।

ऐसे करें चेक

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या IRCTC मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन पर जाएं.
  • वहां आपको My Profile पर जाए और वहां पर आपको Aadhaar KYC का ऑप्शन मिलेगा।
  • अगर आपका आधार पहले से लिंक है तो वहां KYC Verified या Aadhaar Verified लिखा दिखेगा।
  • अगर लिंक नहीं है तो आपको आधार नंबर डालने का विकल्प मिलेगा.
    कैसे लिंक करें IRCTC अकाउंट से आधार?
  • इसके अलावा अगर आपका अकाउंट और आधार अभी तक लिंक नहीं है तब भी आप इन आसान टिप्स के जरिए उनको ऐड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर लॉगिन करें।
  • उसके बाद My Profile पर जाकर Aadhaar KYC पर क्लिक करें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सबमिट बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसके बाद ओटीपी फिल करेगा।
  • सफल वेरीफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा और आधार वेरिफाइड का मैसेज दिखने लगेगा।

Back to top button