पदभार लेते ही एक्शन मोड़ में दिखी निगमायुक्त तपस्या परिहार नें निगम के विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

पदभार लेते ही एक्शन मोड़ में दिखी निगमायुक्त तपस्या परिहार नें निगम के विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा- निर्दे
तीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे कार्यो की प्रगति का जायजा लेकर जताई गहन नाराजगी ,पीडीएमसी एवं निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने दिए निर्देश
सुगम आवागमन हेतु बरगवां में चल रहे सीवर कार्य को गति प्रदान कर शीघ्र करें पूर्ण -आयुक्त सुश्री परिहार
कटनी अमृत योजना के तहत नगर के तीन स्थलों कुम्हार मोहल्ला, कटाएघाट दुगाडी नाला एवं कुठला में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस द्वारा सोमवार प्रातः निरीक्षण कर डाइंग डिजाइन से स्थल पर कराए गए कार्यो का जायजा लेते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर गहन नाराजगी व्यक्त कर निर्माण कार्यो में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री अश्वनी पांडेय एवं मृदुल श्रीवास्तव पीडीएमसी के ए.आर.ई सौरभ माहेश्वरी, फील्ड इंजीनियर फरमान हसन तथा आदर्श गौतम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा स्थल पर कराये जा रहे कार्यो का अवलोकन करते हुए पानी फिल्टर होने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों, टेस्टिंग लैब, केमिस्ट एवं प्लांट के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई।
करें नोटिस जारी
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा स्थल पर चल रहे प्राइमरी ट्रीटमेंट यूनिट, मेन पंपिंग स्टेशन, एस.व्ही आर, सी.सी.टी एवं एडमिन बिल्डिंग के चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान कार्य में कम प्रगति पाए जाने पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडीएमसी आर.बी.एसोसिएटस तथा ठेकेदार जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त नें कार्य में तेजी लाने तथा टारगेट डिसाइड करना तथा दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रस्तुत करें कार्य का टाईमलाईन चार्ट
निगमायुक्त सुश्री परिहार नें स्थल पर्यवेक्षण कराये जा रहे कार्यो पर नियमित पर्यवेक्षण नहीं किये जाने पर पी.डी.एम.सी कंपनी के प्रतिनिधि के कार्यो के प्रति गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए अब तक कराए गए निर्माण कार्यो, उनके पूर्ण होनें की निर्धारित समय सीमा, शेष कार्यो को पूर्ण किये जाने की विस्तृत जानकारी का टाइमलाइन चार्ट सोमवार शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त नें स्थल पर कार्य के दौरान कार्य रही लेबर तथा उपयोग की जाने वाली मशीनरी का भी इन चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रोजाना करें प्रगति की रिर्पोटिंग
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा दुगाडी नाला एवं कुठला स्थित एस.टी.पी प्लांट में विभिन्न कंपार्टमेंट में कराये गए कार्यो की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्य पूर्ण करने की समय सीमा तथा कार्य के दौरान आ रही परेशानियों की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थल पर कम लेबर पाए जानें जानें पर अप्रसन्नता व्यक्त की जाकर लेबर संख्या बढ़ाते हुए एक सप्ताह में कार्य में प्रगति लाने तथा उपयंत्रियों को रोजाना कार्य की प्रगति की रिपोर्टिंग करने की हिदायत दी।
रेस्टोरेशन कार्य में लाए तेजी
औधोगिक क्षेत्र बरगवां में चल रहे रेस्टोरेशन कार्य का निगमायुक्त द्वारा पैदल निरीक्षण करते हुए व्यापारियों एवं नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कटाएघाट सुरम्य पार्क पहुंच मार्ग के दोनों ओर की झाडियों की समुचित सफाई करानें के निर्देश भी निगमायुक्त सुश्री परिहार नें उपस्थित अधिकारियों को दिए।
सुरम्य पार्क का निरीक्षण
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा निरीक्षण के दौरान कटाएघाट सुरम्य पार्क का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा सेल्फी प्वाइंट, झरना, झूले, स्वीमिंग पूल, मिनी ट्रेन, वोटिंग, रेस्ट हाउस आदि स्थलों का जायजा लेकर समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त ने फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मशीनरी लगाकर शीघ्र पूर्ण करें सीवरेज का कार्य
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा निरीक्षण के दौरान बरगवां रोड पर सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत डन काॅलोनी से कटाएघाट मोड़ तक मार्ग के एक ओर चल रहे पाईपलाईन के कार्य का निरीक्षण कर नागरिकों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पोकलेन मशीन तथा मेनपावर लगाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करनें के निर्देश अधिकारियों को दिए।