GST घटते ही Bata ने सस्ते किए जूते-चप्पल, कम दाम में मिलेगा फुटवियर
GST घटते ही Bata ने सस्ते किए जूते-चप्पल, कम दाम में मिलेगा फुटवियर

GST घटते ही Bata ने सस्ते किए जूते-चप्पल, कम दाम में मिलेगा फुटवियर। फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (Bata India) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने ‘Bata Price Promise’ की शुरुआत करते हुए जूते-चप्पलों के दाम घटाने का ऐलान किया है।
GST घटते ही Bata ने सस्ते किए जूते-चप्पल, कम दाम में मिलेगा फुटवियर
दरअसल, GST Council Meeting में 1,000 रुपये तक के फुटवियर पर टैक्स घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है। इस फैसले के बाद बाटा ने ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इतना सस्ता मिलेगा फुटवियर
कंपनी ने बताया कि अब 1,000 रुपये से कम कीमत वाले जूतों और चप्पलों पर 7% तक सस्ती कीमत मिलेगी। उदाहरण के तौर पर यदि कोई फुटवियर पहले 800 रुपये में मिलता था, तो अब उस पर करीब 56 रुपये कम खर्च होंगे और नई कीमत लगभग 744 रुपये हो जाएगी।
कंपनी का बयान
बाटा इंडिया की एमडी और सीईओ गुंजन शाह ने कहा – ‘हमारी प्राथमिकता हर उपभोक्ता के लिए फैशन और आराम को सुलभ बनाना है। चुनिंदा फुटवियर पर जीएसटी कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाकर हम त्योहारों की खरीदारी को और किफायती बनाना चाहते हैं।’
GST दरों में नया बदलाव
2,500 रुपये या उससे कम कीमत वाले जूते-चप्पलों पर अब 5% GST लगेगा (पहले 12%)
2,500 रुपये से ऊपर कीमत वाले फुटवियर पर 18% GST देना होगा।
नए नियम के तहत चमड़े, रबर और प्लास्टिक सोल वाले सभी फुटवियर किफायती हो जाएंगे। वहीं महंगे ब्रांडेड जूतों पर टैक्स का बोझ थोड़ा और बढ़ेगा।