Latest
स्वामी कामेश्वर पूरी महराज का नगर आगमन कल 4 जनवरी को

कटनी l श्री तुलसी मानस मंदिर, सप्त ऋषि रोड हरिद्वार से पूज्य संत महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी बालयोगी अर्जुन पूरी जी महराज ‘ मानस परमहंस (आधात्मिक चेतना संघ के संस्थापक अध्यक्ष ) के कृपा पात्र एवं उत्तराधिकारी स्वामी कामेश्वर पूरी महराज का कल 4 जनवरी शनिवार को कटनी प्रथम आगमन सांय काल 4 बजे होना तय हुआ है l स्वामी जी विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रमुख प प्रकाश भोमिया( एडवोकेट) के नई बस्ती स्थित श्री श्याम कुंज मे कुछ देर रुककर अपने शिष्यों से आत्मीय भेंट कर रात्रि 8 बजे कटनी से दिल्ली को प्रस्थान करेंगे l