उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश: दूध के बंद पैकेट में निकला मरा हुआ चूहा

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर में शुद्ध दूध की डेयरी के 10 रुपए वाले दूध के बंद पैकेट में मरा हुआ चूहा निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूध में चूहा मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

ग्राहक मो. फरहान का आरोप है कि शहर के ज्वालागंज इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले अच्छे की दुकान से उसने 10 रुपए के दूध का पैकेट लिया था। जब उसने घर ले जाकर दूध खोलकर देखा तो उसके अंदर से चूहा निकला। फरहान ने इसकी शिकायत दुकानदार से की। दूध के पैकेट में चूहा मिलने की सूचना के बाद दुकानदार ने कंपनी को पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई बात नहीं सुनी।
Yashbharat
वहीं इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्रिजेंद्र शर्मा कहना है कि इस तरह की किसी भी कंपनी ने शहर में दूध बेचने का लाइसेंस नहीं ले रखा है। जो भी कंपनी दूध बेच रही है वो अवैध है। ऐसे में उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि यह कंपनी पूरे जिले में दूध की सप्लाई करती है पर इसकी भनक विभागीय अधिकारियों को नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button