jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

नेपाल बार्डर में मिली अर्चना तिवारी को जल्द ही भोपाल लाया जाएगा

कटनी। अर्चना तिवारी को जल्द ही भोपाल लाया जाएगा। अर्चना को नेपाल में ढूंढ लिया गया है। उसे नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से ट्रेस किया गया। सूत्रों के मुताबिक अर्चना को धनघड़ी शहर से बरामद किया गया है। बता दें कि कटनी की युवती अर्चना 12 दिन पहले इंदौर से अचानक गायब हो गई थीं। परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर मामले की पड़ताल शुरू की।

पुलिस की जांच में मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट्स के आधार पर उनकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर तक ट्रेस की गई। इंदौर पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधा और साझा अभियान के बाद अर्चना को नेपाल सीमा पर पाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अर्चना पूरी तरह सुरक्षित हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे स्वयं वहां गई थीं या किसी के बहकावे में। पुलिस टीम अर्चना को इंदौर लेकर आ रही है और उनसे विस्तृत पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। परिवार ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस और प्रशासन का आभार जताया है।

Back to top button