FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Vacancy: MP पुलिस में 8 साल बाद भर्ती, सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 472 पदों पर आवेदन शुरू 27 अक्टूबर से

Vacancy: MP पुलिस में 8 साल बाद भर्ती, सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 472 पदों पर आवेदन शुरू 27 अक्टूबर से

Vacancy: MP पुलिस में 8 साल बाद भर्ती, सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 472 पदों पर आवेदन शुरू 27 अक्टूबर से। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 रखी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

8 साल बाद आई पुलिस भर्ती

लगभग 8 साल बाद एमपी पुलिस में भर्ती निकली है। इस बार कुल 472 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 28 पद सूबेदार के लिए आरक्षित हैं। बाकी पदों में उप निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी – जिला पुलिस बल) और उप निरीक्षक (विशेष सशस्त्र बल) शामिल हैं।

Back to top button