Apple ने अपडेट की Obsolete List: iPhone SE, iPad Pro और Apple Watch Series 4 का सपोर्ट हुआ बंद। Apple ने एक बार फिर अपने obsolete devices की लिस्ट अपडेट कर दी है। कंपनी ने कई पुराने प्रोडक्ट्स को आधिकारिक सपोर्ट से बाहर कर दिया है, जिसमें iPhone से लेकर iPad और Apple Watch तक शामिल हैं। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स को इन डिवाइस के लिए Apple की ओर से किसी तरह की सर्विस या रिपेयर सुविधा नहीं मिलेगी।
सबसे ज्यादा चर्चा में iPhone SE (पहली जनरेशन) है, जिसे उसके छोटे आकार के कारण यूजर्स प्यार से छुटकू iPhoneकहते थे।
कौन-कौन से Apple डिवाइस हुए Obsolete?
Apple की नई अपडेटेड लिस्ट में ये डिवाइस शामिल किए गए हैं:
iPhone SE (1st Generation)
iPad Pro 12.9-inch (2017 Model)
Apple Watch Series 4 Hermes Edition
Beats Pill 2.0 Speaker
इन सभी डिवाइस की बिक्री खत्म हुए सात साल से ज्यादा हो चुके हैं, इसलिए इन्हें ऑब्सोलेट कैटेगरी में डाल दिया गया है।
2016 में आया था पहला iPhone SE
पहली जनरेशन के iPhone SE को 2016 में लॉन्च किया गया था। उस समय:
- 16GB वेरिएंट – ₹39,000
- 64GB वेरिएंट – ₹49,000
2018 में इसे आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया। 2020 में इसका सक्सेसर iPhone SE (2nd Gen) लॉन्च किया गया।
SUV से लेकर स्कूटर सस्ते होने के आसार, दिवाली गिफ्ट सरकार से! वाहन होंगे 5-8% तक सस्ते, जानें डिटेल्स
iPad Pro 12.9-inch (2017) भी हुआ आउट
2017 में लॉन्च हुए 12.9-इंच iPad Pro को Apple ने एक साल बाद ही बंद कर दिया था। हालांकि इसका 10.5-इंच वर्ज़न 2019 तक बिक्री में रहा। नई लिस्ट के बाद अब इनका कोई हार्डवेयर या रिपेयर सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा।
Apple Watch Series 4 Hermes भी Obsolete
2018 में लॉन्च की गई इस प्रीमियम Hermes एडिशन की बिक्री 2019 में Apple Watch Series 5 आने के बाद रोक दी गई थी। अब इसे भी पूरी तरह ऑब्सोलेट घोषित कर दिया गया है।
Beats Pill 2.0 भी सपोर्ट से बाहर
2013 में लॉन्च हुआ Beats Pill 2.0 स्पीकर भी अब Apple की Obsolete लिस्ट में शामिल हो गया है, यानी इसकी सर्विसिंग या पार्ट्स रिप्लेसमेंट अब संभव नहीं होगा।
क्या होती है Apple की Vintage और Obsolete List?
Apple अपने पुराने डिवाइस दो कैटेगरी में रखता है:
- Vintage Devices (5–7 साल पुराने)
इनकी बिक्री बंद हुए 5 से 7 साल हो चुके होते हैं।
रिपेयर और सर्विस उपलब्ध रहती है, लेकिनपार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
2. Obsolete Devices (7 साल से ज्यादा पुराने)
बिक्री बंद हुए 7+ साल हो चुके होते हैं।
कोई भी** रिपेयर या सर्विस Apple द्वारा नहीं दी जाती।
इस लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यूजर को अब डिवाइस की सर्विसिंग Apple से नहीं मिलेगी।
Hyundai i20 : नई हैचबैक खरीदनी है? Hyundai i20 पर मिल रहा है ₹75,000 तक का धमाकेदार डिस्काउंट
Apple के नए अपडेट के बाद iPhone SE (1st Gen), iPad Pro 12.9, Apple Watch Series 4 Hermes और Beats Pill 2.0 जैसे लोकप्रिय डिवाइस अब पूरी तरह सपोर्ट से बाहर हो गए हैं। यूजर्स के लिए यह संकेत है कि अपने पुराने गैजेट्स को जल्द अपग्रेड कर लेना बेहतर होगा।






