Technology

Apple IPhone 16 Launch: लीक हुई Apple IPhone 16 की कीमतें, AI के साथ शानदार फोटो लेगा इतने कीमत का Iphone 16

Apple IPhone 16 Launch: नमस्कार दोस्तों Yashbharat.com में आपका स्वागत है। तो आज हम आपको बताने जाए रहे हैं मोबाइल इंड्रस्टी से जुडी ऐसी जानकरी जो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। हम बात कर रहे हैं नामी Smartphone Brand Apple की, Apple कंपनी के चाहने वाले यूजर्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज कल हर व्यक्ति की चाह रहती है की उसके पास Apple का मोबाइल हो और इसी लिए एप्पल अपना मार्किट इंडिया में दिनों दिन बढ़ाता जा रहा है। शानदार तस्वीरें खींचने में मशहूर Smartphone Brand Apple अपना नया Smartphone IPhone 16 आज लांच करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत इस बार भी चार नए आईफोन आ सकते हैं। फीचर्स के मामले में तो कंपनी हर साल कुछ न कुछ नया लेकर आती है, लेकिन डिजाइन काफी वक्त से एक जैसा देखने को मिल रहा है। इस मामले में तो सैमसंग भी काफी टाइम से एक जैसा डिजाइन दे रहा है, लेकिन इस बार एप्पल ने हद ही पार कर दी है। Apple IPhone 16 Launch

जी हां, नए iPhone 16 के लीक हुए डिजाइन को देखकर लग रहा है कि कंपनी 2020 में वापस चली गई है। नया मॉडल कहीं न कहीं iPhone 12 की दिला रहा है। Smartphone Brand Apple अक्सर अपने डिज़ाइन को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। पहले तो कंपनी कैमरा को वर्टीकल स्टाइल में पेश करती है फिर नेक्स्ट GEN आईफोन के साथ कहती है कि कैमरा को बेहतर करने के लिए इसे चेंज करना होगा और अब फिर 2024 में 4 साल पुराने डिजाइन पर वापस आ जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बार क्या कहकर इस नए डिजाइन को पेश करेगी।

लंबे समय से अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज की तस्वीर, कीमत और खासियत जानने वाले आईफोन लवर्स का बस कुछ ही देर में इंतजार खत्म होने वाला है। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की ओर से अपने मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया, अमेरिका में हर साल सितंबर में किए जाने वाले इवेंट की शुरुआत की जाएगी। एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट (It’s Glowtime Event) में आईफोन 16 सीरीज के अलावा कई अन्य खास प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंने वाले हैं। Apple IPhone 16 Launch

iPhone 16, वॉच समेत Ai का होगा ऐलान:

एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज की घोषणा होगी, जिनमें चार अलग-अलग मॉडल को शामिल किया जाएगा। आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स ( iPhone 16 Pro Max) नामक मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान और भी बहुत कुछ खास होने वाला है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट एप्पल वॉच (Apple Watch) समेत एयरपोड्स (AirPods) को पेश किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से एआई फीचर्स का भी ऐलान किया जाएगा, जो लेटेस्ट अपडेट में शामिल हो सकते हैं।

Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आएगी iPhone 16 सीरीज:

टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ते हुए और AI के चलन को निभाते हुए एप्पल अपने इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) फीचर्स की घोषणा करने वाला है। हालांकि, इस इवेंट में इमेज प्लेग्राउंड और जेनमोजी जैसे फीचर्स आने की उम्मीद नहीं है। एप्पल की ओर से AI प्लेटफॉर्म नई पीढ़ी के iPhones इवेंट में नए फीचर्स के साथ आने के लिए तैयार है।

iPhone 16 Series में मिलेंगे कई स्टोरेज ऑप्शन्स

iPhone 16 Series: लीक के अनुसार आईफोन 16 सीरीज के रेगुलर और प्रो मॉडल दोनों कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ मिल सकते हैं। सीरीज में रेगुलर मॉडल 256GB और 512GB ऑप्शन्स के साथ होंगे। जबकि, प्रो मॉडल में 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। Apple IPhone 16 Launch

लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज की कीमत आई सामने…

iPhone 16 Launch Price Leak: आईफोन 16 सीरीज की कीमत भी सामने आ गई है। लीक के मुताबिक आईफोन 16 की शुरुआत की कीमत करीब 67,100 रुपये हो सकती है। प्लस मॉडल करीब 75,500 रुपये, प्रो मॉडल करीब 92,300 रुपये और प्रो मैक्स मॉडल करीब 1,00,700 रुपये की कीमत के साथ हो सकता है।

Apple iPhone 16 का डिजाइन लीक, क्या सच में पुराने मॉडल की दिलाएगा याद?

Apple iPhone 16 Design: लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज की काफी कुछ डिटेल्स लीक हो रही हैं। लीक के माध्यम से डिजाइन का भी खुलासा हुआ है, जो कहीं न कहीं आईफोन के 2020 वाले मॉडल की याद दिला रहा है। लीक इमेज से आईफोन 16 का डिजाइन, आईफोन 12 की याद दिला रहा है जिसका बैक में दो रियर कैमरा है।

Back to top button