Latest
Anwar Kadri: लव जिहाद और धर्मांतरण फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर
Anwar Kadri: लव जिहाद और धर्मांतरण फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर

Anwar Kadri: लव जिहाद और धर्मांतरण फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर। अनवर कादरी की बेटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अनवर पर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कराने के गंभीर आरोप हैं। उस पर लव जिहाद के आरोपियों को फंडिंग करने का भी संदेह है। लंबे समय से फरार रहने के बाद उसने शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया।
Anwar Kadri: लव जिहाद और धर्मांतरण फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर
ये है पूरा मामला
- लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों का वित्त पोषक पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने जिला कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। बाणगंगा और सदर बाजार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बाणगंगा पुलिस के अनुसार अनवर पुत्र मोहम्मद असलम कादरी का नाम दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने लिया था।
- हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इन दोनों आरोपियों को अनवर ने 3 लाख रुपये देकर कहा था कि उनसे शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो। आरोपियों की अनवर से मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रमों में मुलाकात होती थी।