कैमोर नगर परिषद के विकास कार्यों की लड़ी में जुड़ेगी एक और कड़ी
संडे मार्केट क्षेत्र में हुआ मिनी पार्क व रंगीन फुहारे का निर्माण, लोकार्पण शीघ्र

कटनी। कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा और उपाध्यक्ष संतोष केवट के नेतृत्व में नगर परिषद कैमोर को एक विकसित, स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले लगभग ढाई साल के कार्यकाल में नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर अनेक ऐसे कार्य किये जा चुके हैं, जिनसे नगर की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है। नगर के प्रवेश द्वार वार्ड क्रमांक-1 में पहाड़ी मनोरम वादियों में फहराता 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लोगों के मन में देश प्रेम का नया जोश जगा देता है। सुंदर फुहारा, आकर्षक विद्युतीकरण, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, आकर्षक सेल्फी पॉइंट सहित कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाई गई कलाकृतियां जिनमें एक रेलगाड़ी भी शामिल है। ये सब कार्य नगर को एक विकसित नगर की दिशा में आगे ले जा रहे। पेट्रोल पंप क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बेजा कब्जे हटाकर यहां भी हमारा कैमोर की शानदार संरचना तैयार की गई है। मुख्य मार्ग पर चौराहों में भी सुंदर और स्वक्छ कैमोर के रंगीन बोर्ड आकर्षक लगते हैं। नगर को सुंदर बनाने की कड़ी में एक और कार्य पूर्णता की ओर है। वह है वार्ड क्रमांक 10 संडे मार्केट क्षेत्र में मिनी पार्क और रंगीन फुहारे का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही इस कार्य का भी लोकार्पण किया जायेगा।