
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 249 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है जिन्हें ट्रेवल करना पसंद है। सरकारी कंपनी का यह प्लान ट्रेवल दौरान डेटा की होने वाली टेंशन को पूरी तरह से खत्म करने वाला है। कंपनी ने अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया।
कंपनी अपने यूजर्स को इस सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान में भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देती है। आपको इसमें BSNL का BiTV OTT App का फ्री एक्सेस मिलता है। इसमें आपको 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 2G/3G सिम कार्ड को बिना किसी एक्ट्रा लागत के 4G-5G में फ्री में अपग्रेड करने का मौका दे रही है।
बीएसएनएल 249 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 45 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। मतलब अब आपको 250 रुपये से कम में लगभग डेढ़ महीने की वैलिडिटी मिल जाएगी। इसके साथ ही इसमें आपको सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा भी देती है। इस तरह आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 90GB डेटा मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तेजी से अपने आप को अपग्रेड कर रही है ताकि नए ग्राहकों को लुभाया जा सके। कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुधार रही है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अमरनाथ यात्रियों के लिए 196 रुपये का एक स्पेशल सिम कार्ड भी लॉन्च किया है। इस सिम कार्ड में कंपनी ग्राहकों को 15 दिनों की वैलिडिटी दे रही है।