यूट्यूबर द्वारा मातृ शक्ति को चमची कहने पर बढ़ता ही जा रहा है आक्रोश, विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष ने यूट्यूबर को लेकर पुलिस को दिया शिकायती पत्र

विजयराघवगढ़। यूट्यूब, फेसबुक ,इंस्ट्राग्राम पर सबकी खबर नाम का एकाउंट, आईडी,चैनल चलाने वाले यूट्यूबर द्वारा अपने पॉडकास्ट के दौरान मातृ शक्ति को चमची शब्द कहते मजाक उड़ाना महंगा पड़ता दिख रहा है । उसके इस तरह भारत की आधी आबादी के रूप जानी जाने वाली महिलाओं का मज़ाक बनाना एक एक कर उठ रहें विरोध के कारण महिलाओं के बीच रोष का विषय बन गया है।
लगातार महिलाओं द्वारा उसके निंदनीय कथन और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा,व्यक्तिगत गरिमा पर हो रहे आघात के विरोध में पुलिस को यूट्यूबर पर कार्यवाही करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। इसी क्रम में आज विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी दुबे ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ विजयराघवगढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है जिसमें यूट्यूबर रविन्द्र जैन द्वारा अपने पॉडकास्ट के दौरान विधायक संजय पाठक के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली महिलाओं को चमची शब्द से संबोधित करने पर उनकी साथ ही महिलाओं की गरिमा, प्रतिष्ठा पर हुए आघात को लेकर रोष जताते हुए कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
शिकायत सौंपने गए लोगों में उदयराज सिंह चौहान, जयवंत सिंह चौहान,श्रीराम सोनी,प्रमोद सोनी, मंजू बर्मन, ज्योति उपाध्याय, राजेश तिवारी,सुनीता दाहिया ,भवानी राजा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







