katniLatest

आरोप: पत्नी से तंग होकर पति ने की आत्महत्या, परिजनों द्वारा सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

आरोप: पत्नी से तंग होकर पति ने की आत्महत्या, परिजनों द्वारा सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र क़े बस स्टेण्ड चौकी अंतर्गत ग्राम केलवारा सूफ़ी संत नगर निवासी पति पत्नी क़े बीच चार वर्ष से चल रहे झगड़े मे पति ने की आत्महत्या कर ली। प्रशासन ने न्याय की गुहार लागते परिजनों ने बीच सड़क मे शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

मृतक के भाई मनोज ने कहा की मेरे बड़े भाई दीपक की शादी के 4 वर्ष बीत गए लेकिन उनकी पत्नी के द्वारा आए दिन विवाद झगड़े होते रहते थे और जिसके चलते यह दोनो अलग रहने लगे। भाई दीपक रजक ने पत्नी से कई बार कहा कि वह सुधर गया है, अब साथ रहते है पर पत्नी ने साथ मे रहने से साफ मना कर दिया। फिर मामला तलाक तक गया लेकिन पत्नि ने उससे भी इंकार कर दिया। आए दिन मृतक दीपक की पत्नी के द्वारा परेशांन किया जा जाता था जिस कारण परेशांन होकर उसने आत्महत्या कर ली।

इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम कार्यवाही के लिए भेजा और जाँच पड़ताल के बाद शव के पेंट की जेब से सोसाइड नोट भी प्राप्त हुआ लेकिन उसमे क्या लिखा है वह अभी तक परिजनों को नही बताया गया। शव को पीएम कार्यवाही के बाद घर वापस भेज दिया गया।

परिजनों का यह आरोप है कि मृतक दीपक की पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर दीपक रजक ने आत्महत्या की और परिजनों द्वारा यह भी आरोप लगाया लागते हुए कहा गया कि मृतक की पत्नी का शायद किसी के साथ संबंध भी थे। मृतक के परिजनों का कहना है कि भाई दीपक प्रताड़ित होकर आत्म ह्त्या तो कर लिया अब उसकी पत्नी भविष्य मे घर सम्पत्ति की मांग को लेकर परेशान करेगी तो पूरा परिवार घर से बेघर होगा।

Back to top button